कोर्ट परिसर में नगर परिषद ने करवाई सफाई, वकिलों और कोर्ट स्टाफ ने भी किया श्रमदान

प्रतापगढ। नगर परिषद प्रतापगढ़ ने जिला जज के निर्देश पर न्यायालय परिसर में साफ-सफाई और सफाई का काम करवाया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हूए नगर परिषद के जमादार मनीष सिंगोलिया ने बताया कि जिला जज और कार्यवाहक आयुक्त रमेश कुमार परिहार के कहे अनुसार परिषद ने कोर्ट परिसर में साफ-सफाई का काम करवाया और जेसीबी लगाकर उबड खाबड स्थल को समतल करवा कर सड़कों की धुलाई की गई। परिषद के सफाई कार्य में वकीलों और कोर्ट स्टाफ ने भी श्रमदान कर परिषद के कार्य में सहयोग प्रदान किया। परिषद के सफाई कार्य में जमादार हसमुख चनाल और रितेश चनाल के साथ उनकी पूरी टीम ने सहयोग किया।