सीवरेज लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे से पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, करीब आधे घण्टे तक लगा रहा जाम

प्रतापगढ़ शहर से गुजरते नेशनल हाईवे पर सीवरेज लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में आज दोपहर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। वहीं यातायात को एकतरफा करना पड़ा। शहर में नीमच नाके से बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर बजरी की चूरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली गड्ढे में भरे पानी के कारण पलट गई। इससे यातायात बाधित हो गया। चार पहिया और बड़े वाहनों को सड़क की दूसरी साइड से निकाला गया। वहीं बाइपास नहीं होने के कारण शहर से गुजरने वाले भारी वालों के चलते नीमच नाके पर भी जाम लगता रहा।