Home News Business

पंचायत आम चुनाव को लेकर प्रशिक्षण के दूसरे ​दिन रिटर्निग व मतदान अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

Banswara
पंचायत आम चुनाव को लेकर प्रशिक्षण के दूसरे ​दिन रिटर्निग व मतदान अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
@HelloPratapgarh - Banswara -

प्रतापगढ़। पंचायत राज आमचुनाव 2020 को लेकर नियुक्त 112 रिटर्निग अधिकारियों 380 मतदान अधिकारियों और 380 प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्पन हुआ। चार सत्रों में आयोज्य इस प्रशिक्षण सत्र के प्रारंभ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यद्यपि आप अनुभवी है, पर कहा जाता है कि अंगारे पर भी राख पड जाने पर उसे फूंक मारते है। कोविड—19 के चलते कुछ बदलाव किए गए। आप मास्क लगा कर और ग्लब्स पहन कर काम करे। बिना किसी उतेजना के धैर्य धारण कर आप अपने कर्तव्य का निर्वहन करे। यंहा हमने आपको 10 कक्षो में 22 के बैच बनाकर मास्टर ट्रेनर के माध्यम से ईवीएम के संचालन सीलिंग मतदान और मतगणना प्रक्रीया और मतपेटी के माध्यम से मतदान की पूरी क्रिया विधि को प्रायोगिक रूप से स्वयम करके सीखनी हे और सैद्धान्तिक प्रशिक्षण आपको यंहा प्रदान किया जा रहा है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीपी गौड़ ने मतदान कर्मियों को कोविड—19 के संबंध में प्राप्त निर्देशानुसार अवगत कराया कि  आप मतदान अभिकर्ताओं को कक्ष छोटा होने पर बाहर  इस प्रकार बिठाये की वो बाहर से देख सके और आवश्यक होने पर उनको अंदर बुला सके। एसएलमटी  सुधीर वोरा ने मतदान दल में नियुक्त  प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ मतदान अधिकारियों के कर्तव्य दायित्व के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया साथ ही मतदान समाप्ति के पश्चात काउंटर 1 से 3 पर जमा सामग्री, प्रपत्र और लिफाफो के बारे में बताया। उनके द्वारा प्रभावी पीपीटी बनाई गई जिससे प्रशिक्षण सहज रहा। मास्टर ट्रेनर प्रवीण सिंह भाटी ने मतदान अधिकारियों के कर्तव्यों के बारे में बताया। कक्ष 16 से 25 में मास्टर ट्रेनर रविन्द्र पुरोहित, नीलेश बैरागी, नरेन्द्रसिंह सिसोदिया, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, शोभगमल मीना, घनश्याम मीना, गिरीश मौड़, राजीव माथुर, रविन्द्र पुरोहित, राजू मंसूरी, कृष्णपाल सिंह, रविश मीना, केवलचंद लबाना, दीपक पंचोली, हितेश पालीवाल, रणवीर ठोलिया, बाबूलाल आमलिया, नीलेश राठौड़, खेमराज मीना, गिरजाशंकर शर्मा व विशाल मेहता ने प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी धिरजमल मीना के साथ गोकुल सिंह, कैलाश चंद, गणेश कोठारी व अभय माली ने प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्था का प्रभावी निर्वहन किया। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रमोद शर्मा, महेश त्रिवेदी, नितेश सोमानी, जाकिर हुसैन, नवीन जैन ने उपस्थित और पंजीकरण कार्य को संपादित किया। तहसीलदार अशोक कुमार शाह द्वारा प्रायोगिक कार्य हेतु ईवीएम मशीन और मतपेटियां को उपलब्ध कराया गया। बीके वर्मा, भूपेंद्र राठौर, सुरेश मीना द्वारा सामान्य व्यवस्थाओ का बखूबी निर्वहन किया गया। सभी    चिकित्सा विभाग द्वारा सभी की स्क्रीनिंग की गई। प्रशिक्षण प्रभारी अतिरिक्त्त जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने दोनो ही दिन प्रातः 7 बजे से सांयकाल 6 बजे तक उपस्थित रहकर विभिन्न सत्रों में आयोज्य प्रशिक्षण का प्रभावी आयोजन कराया तथा मतदान कर्मियों को अपने सहज व्यवहार से प्रेरणा और उत्साह देते रहे। कोष कार्यालय के धर्मचन्द जैन ने यात्रा भत्ता के बारे में जानकारी दी गई।

शेयर करे

More news

Search
×