हादसे का एनएच 56 पीपलखूंट में दो ट्रोलों की आमने सामने भिड़ंत, बड़ा हादसा टला

जिले के पीपलखूंट उपखंड मुख्यालय पर एनएच 56 पर रोड पर अवैध अतिक्रमण के चलते दो ट्रोले आपस में आमने-सामने टकरा गए. हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया. सूचना के कुछ देर बाद पीपलखूंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. जानकारी के अनुसार एक ट्रोला प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा की तरफ जा रहा था. दूसरा ट्रोला प्रतापगढ़ की तरफ आ रहा था. रास्ता संकरा होने के चलते दोनों आपस में टकरा गए, जिससे दोनों के कांच टूटकर रोड पर बिखर गए. रोड के किनारे खड़े लोगों ने बताया दोनों ट्रोले धीमी चाल में निकल रहे थे. रोड पर अवैध अतिक्रमण के चलते रास्ता नहीं दिखा जिसके चलते दोनों ट्रोले आमने-सामने टकरा गए. लगातार हो रहे हादसों के बाद भी पीपलखूंट कस्बे के बिच से गुजर रहे नेशनल हाइवे से प्रशासन की और से अतिक्रम हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.