पैंथर के हमले में युवक घायल, मौैके पर लगाया पिंजरा

धरियावद उपखण्ड क्षेत्र के खुन्ता के मंगरी फला में एक पैंथर के हमले से बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं वन विभाग ने मौके पर पिंजरा लगाया। मौके पर वनकर्मी तैनात किए गए है। क्षेत्रीय वन अधिकारी तेजपाल मीणा ने बताया कि मंगरी फला निवासी नारायण पुत्र राजमल मीणा देर रात को बाइक से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान अचानक युवक पर एक पैंथर ने हमला कर दिया। उसकी आवाज सुनकर आस पास ग्रामीण पहुंचे। तब तक पैंथर जंगल में भाग गया। ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां क्षेत्रीय वन अधिकारी तेजपाल मीणा भी पहुंचे। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पैंथर के हमले से घायल युवक से घटना की जानकारी ली। वहीं सुबह मौके पर पिंजरा गया।