Home News Business

जमीन विवाद को लेकर 6 साल पहले हुई हत्या के मामले में 8 दोषियों को आजीवन कारावास की सुनाई सजा

Pratapgarh
जमीन विवाद को लेकर 6 साल पहले हुई हत्या के मामले में 8 दोषियों को आजीवन कारावास की सुनाई सजा
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ जमीन विवाद को लेकर 6 साल पहले प्रतापगढ़ के पारसोला थाना सेक्टर में हुई हत्या के मामले में आज सेशन कोर्ट में सुनवाई पूरी होने पर अदालत ने एक महिला सहित 8 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए जेल भेजने के आदेश दिए। लोक अभियोजक ललित भावसार ने बताया कि 6 साल पहले 8 अक्टूबर 2017 को पारसोला थाने पर पिंटू मीणा नाम के युवक ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि उसके पिता अनदा मीणा बाइक से पारसोला गए हुए थे, वापसी में लौटते समय पठार घाटी के निकट गांव के ही रहने वाले हरीश मीणा, नारायण मीणा सहित 10-12 व्यक्तियों ने लाठियों, कुल्हाड़ी और पत्थरों से उसके पिता अनदा पर हमला कर दिया। इन लोगों से हमारे परिवार का जमीन विवाद चल रहा था। हमले में परिवार की महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इसी दौरान वह और उसका भाई उधर से गुजर रहे थे पिताजी पर हमले की घटना होते देख उन्होंने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन हमलावरों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। प्रकरण की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में चालान पेश किया, तभी से सेशन कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी। आज गुरुवार को सुनवाई पूरी होने पर सेशन जज महेंद्र सिंह सिसोदिया ने नारायण मीणा, हरीश मीणा और एक महिला सहित सहित 8 आरोपियों को दोषी मानते हुए सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और प्रत्येक पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया। भावसार ने बताया कि सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 20 गवाह और 52 दस्तावेज अदालत के समक्ष प्रस्तुत किए गए। आदेश के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।

शेयर करे

More news

Search
×