Home News Business

हरीश आंजना की 13वी पुण्य तिथि पर छोटीसादड़ी में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

chotisadadi
हरीश आंजना की 13वी पुण्य तिथि पर छोटीसादड़ी में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
@HelloPratapgarh - chotisadadi -

छोटीसादड़ी के हरीश आंजना फाउंडेशन विकास सेवा संस्थान, हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी एवं नगर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्व. हरीश आंजना की 13वी पुण्य तिथि पर छोटीसादड़ी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हरीश आंजना की पुण्य तिथि पर विशाल रक्तदान शिविर में निम्बाहेड़ा, छोटीसादड़ी, प्रतापगढ़ सहित समीपस्थ राज्य मध्यप्रदेश के नीमच एवं मंदसौर जिले से सैकड़ों की संख्या में आए लोगों विशेषकर युवा वर्ग में रक्तदान करने की होड़ दिखाई दी। हरीश आंजना जो अपने जीवन काल में युवा वर्ग में इतने लोकप्रिय थे कि क्षैत्र के युवा उन्हें अपना रोल मॉडल मानने लगे थे, उन्ही युवाओं ने अपने रोल मॉडल, अपने हीरो को श्रध्दांजलि स्वरुप रक्तदान करके सैकड़ों लोगों की जान बचाने का पुनीत कार्य करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। उदय निवास पर आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिवर्ष 600 यूनिट से अधिक होता हैरक्तदान इस बार युवाओं के जोश और उमड़ रही भीड़ को देखकर रक्तविरो की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है । दोपहर तक 350 यूनिट से अधिक रक्तदान पूर्ण हो चुका है । राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के इकलौते पुत्र हरीश आंजना की पुण्यतिथि में प्रतिवर्ष आयोजित होता है रक्तदान शिविर।

शेयर करे

More news

Search
×