Home News Business

 बिजली कटौती से परेशान महिलाओं का फूटा गुस्सा, जमकर किया प्रदर्शन, बिजली की कटौती और लोवोल्टेज से पानी की भी हो रही किल्ल्त

Dhariyawad
 बिजली कटौती से परेशान महिलाओं का फूटा गुस्सा, जमकर किया प्रदर्शन, बिजली की कटौती और लोवोल्टेज से पानी की भी हो रही किल्ल्त
@HelloPratapgarh - Dhariyawad -

उमस भरी गर्मी और बिजली का गुम होना मानो सिर पर पहाड़ सा टूट पड़ता है. कभी लोग प्रशसन को को दोष देते हैं, तो कभी बिजली निगम के अफसरों को कोसते है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी निगम की और से बिजली कटौती का शिड्यूल ही तय नहीं किया गया है. इससे पहले ही प्रतापगढ़ जिले के मूंगाणा और पारसोला कस्बे में रहने वाले निवासियों को लगातार बिजली की मार से जूझना पड़ रहा है. बताया गया कि क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से लगातार बिजली की कटौती की जा रही है इसके साथ ही जो बिजली मिल रही है उसका वोल्टेज इतना कम है की बिजली के कोई भी उपकरण नहीं चल पा रहे है. सैकड़ों घरों की महिलाओं ने घरों से निकलकर आज मूंगाणा के बिजली निगम के सब स्टेशन का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. यहाँ महिलाओं ने निगम के दोहरे रवैये को लेकर जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने कहां कई बार अधिकारीयों से बात करने के बाद भी उनकी परेशानी को नजर अंदाज किया जा रहा है. लगातार बिजली की कटौती की जा रही ही जो बिजली मिल रही है उसका वोल्टेज भी ना के बराबर रहता है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली आपूर्ति के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे निगम के अफसरों पर महिलाओं ने भेदभाव तक का आरोप लगाया है. बिजली  निगम से परेशां हो कर आज सैकड़ों महिलाएं बिजली निगम के सबस्टेशन पर धावा बोल दिया. महिलाओं ने बताया की अघोषित रुप से घंटों तक शहर में बिजली बंद हो रही है. इससे पहले भी बरसात पूर्व मेंटेनेंस के लिए कई दिनों तक बिजली को बंद किया गया था. मेंटेनेंस के बाद भी बिजली ट्रिपिंग बढ़ गई है. लगातार बिजली के बंद रहने से क्षेत्रवासियों को पेयजल के लिए भी तरसना पड़ रहा है. बिजली की कटौती और लो वोल्टेज के कारण पानी की सप्लाई भी बराबर नहीं हो रही है. बिजली के साथ साथ पानी का संकट भी लोगों को झेलना पड़ रहा है. आक्रोशित महिलाओं ने बिजली निगम के दफ्तर के सामने ही पानी के मटके फोड़ कर अपना आक्रोश जताया है. निगम के अधिकारी एक और शहरी क्षेत्र के आलावा अभी कही भी बिजली कटौती से इनकार कर रहे है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिजली की कटौती से ज्यादा परेशान नजर आ रहे है. 

शेयर करे

More news

Search
×