Home News Business

अरनोद : कोरोना के खतरे से अनजान है व्यापारी, कही जानलेवा साबित ना हो जाए यह लापरवाही

अरनोद
अरनोद : कोरोना के खतरे से अनजान है व्यापारी, कही जानलेवा साबित ना हो जाए यह लापरवाही
@HelloPratapgarh - अरनोद -

अरनोद से मुकेश कुमार जैन की रिपोर्ट 

अरनोद। पूरे जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते अरनोद उपखंड में भी कोरोना वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिये है । जिसको लेकर उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रैगर में सभी व्यापारियों की बैठक ली थी जिसमें व्यापारियो द्वारा हर रविवार को स्वैच्छिकर बन्द का निर्णय लिया गया था साथ ही दुकान का समय सवेरे 9:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक खोलने का समय निश्चित किया गया था। इस सबकी आमजन व्यापारियों को जानकारी के लिए  अनाउंसिंग भी कराई गई थी लेकिन व्यापारी  अपने ही निर्देशक की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं और शाम को 6:00 बजे के बाद भी 9:00 बजे तक दुकानें खोल रहे हैं । शनिवार को भी  अरनोद कस्बे में कोरोना वायरस के 5 रोगी पॉजिटिव पाए गए । पुलिस प्रशासन ने बताया कि यदि कोई भी व्यापारी  निश्चित समय से पहले  व समय के बाद  और  रविवार को अपनी  दुकानें खुली रखता पाया गया  तो उसकी दुकान 3 दिन के लिए सील कर दी जाएगी साथ ही जुर्माना राशि भी वसूल की जाएगी। 

शेयर करे

More news

Search
×