Home News Business

अरनोद पटवार संघ ने सरकार को याद दिलाई अपनी मांगे, वेतन कटौती से परेशान कर्मचारियों को राहत दिलाने की अपील

अरनोद
अरनोद पटवार संघ ने सरकार को याद दिलाई अपनी मांगे, वेतन कटौती से परेशान कर्मचारियों को राहत दिलाने की अपील
@HelloPratapgarh - अरनोद -

अरनोद। राजस्थान पटवार संघ के  आह्वान पर अरनोद पटवार संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को एसडीएम प्रकाशचन्द्र रैगर को मुख्यमंत्री के नाम पंटवार संघ अरनोद शाखा के अध्यक्ष मदनसिंह मोहिल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले एक साल से विभिन्न मांगो को लेकर जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों को कई बार पटवार संघ की ओर से  ज्ञापन दिया जा चुका है ।  राजस्थान के सभी कर्मचारियों की तरह से पटवारियों को भी सरकार से यह पूर्ण आशा थी कि साल 2013 में आपकी सरकार द्वारा अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन में जो सुधार किया गया था उसको गत सरकार द्वारा साल 2017 में निरस्त कर दिया गया था। पटवार संघ  द्वारा  इसे पुनः लागू करने  और  वेतन कटौती से पीड़ित कर्मचारियों को राहत  देने की मांग  की है । पटवार संघ की ओर से ज्ञापन में बताया गया कि  5 अगस्त 2020 को  राजस्थान सरकार के समस्त कर्मचारी, संगठनों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ली गए बैठक में एक माह में सभी कर्मचारी संघों से उनके मांग-पत्रों पर संवाद करने की बात कही थी। लेकिन अब तक  इस स्तर पर  किसी भी प्रकार की  कार्रवाई  नहीं हुई है । इसीलिए  आज फिर पटवार संघ की ओर से  सरकार को अपने मांग को याद दिलाने के लिए इस ज्ञापन को सौंपा गया है। ज्ञापन देने में पटवारी  मदनसिंह मोहिल, निलेश बैरागी, राधेश्याम मीणा, मुकेश चौधरी, बालचंद माली,आसाराम मीणा, नंदी मीणा, कावेरी मीणा, शुभम शर्मा, राधा भानेकर मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×