Home News Business

अरनोद : कृषि प्रसंस्करण ईकाई के तहत व्यापारी और किसानो की बैठक हुई, अधिक आय के लिए नई योजना में भाग लेने की अपील

अरनोद
अरनोद : कृषि प्रसंस्करण ईकाई के तहत व्यापारी और किसानो की बैठक हुई, अधिक आय के लिए नई योजना में भाग लेने की अपील
@HelloPratapgarh - अरनोद -

अरनोद. कृषि प्रसंस्करण ईकाई के तहत व्यापारियों और किसानों की बैठक अरनोद के पंचायत समिति सभागार मे कृषि मंडी सचिव मदन गुर्जर, कृषि विज्ञान प्रभारी डां. योगेश कनोजिया, कृषि विभाग के गोपालनाथ योगी की मौजूदगी में हुई. बैठक में बताया गया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार एक अभिनव प्रयोग करने जा रही है. ग्राम स्तर पर हजारों की तादाद में छोटी-छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित कराई जाएंगी जिनकी लागत का आधा खर्च सरकार अनुदान देकर स्थापित कराना चाहती है जिसकों लेकर तीनों अधिकारी ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी. प्रतापगढ़ जिले मे एक भी इंडस्ट्रीज नहीं होने से यहां का मजदुर बाहर भाग रहा हैं लेकीन अब सरकार छोटे छोटे उद्योग खोल कर व्यापार को बढ़ावा देना चाहती हैं. जिस पर किसान वर्ग को 50 प्रतिशत अनुदान ओर व्यापारी वर्ग को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. जिसमे वेयर हाऊस खोलना, दुध चिलिंग प्लान्ट, कोई भी वस्तु की प्रोसेसिंग प्लांट, लघु उद्योग और इंडस्ट्री खोल सकते हैं. बैठक में किसानों को बताया गया कि इस योजना मैं भाग लेने से किसानों को अपनी उपज का पूरा पैसााा मिल पाएगा. कृषि अधिकारी ने किसानों को बताया जो मेहन्दी का पाला जो 500 रुपए किलो बेचा जाता वो ही दोबारा एक हजार रुपए किलो बाजार में बिकती है. इसी तरह नीम की निंबोली या जो इस क्षेत्र में कोई भी नहीं भेजता है लेकिन यह 10 रुपए किलो बिकती है इसकी प्रोसेसिंग की जाए तो इसका तेल 300 रुपए किलो बाजार में बिकता है. बैठक के अंत में मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने किसानों और व्यापारियों इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही है. बैठक में मंडी के उज्जवल जैन, सहायक अधिकारी प्रवीण व्यास, कृषि पर्यवेक्षक रतनलाल मीणा, कैलाश कोठारी, किसान संघ के अध्यक्ष कर्नल जयराज सिंह, राजू जोशी, पारस जैन सहित कई व्यापारी व किसान मौजूद रहे.

शेयर करे

More news

Search
×