Home News Business

छोटीसादड़ी : सेमरड़ा में कचरा प्रबंधन के लिए नक्शा बनाकर योजना बनाई

छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी : सेमरड़ा में कचरा प्रबंधन के लिए नक्शा बनाकर योजना बनाई
@HelloPratapgarh - छोटीसादड़ी -

छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के सेमरड़ा गांव में एसएलआरएम डीपीआर बनाने के लिए सरपंच तुलसीराम मीणा, सचिव अशोक मीणा, एसबीबी राकेश यादव सहायक सचिव दिनेशचंद्र पाटीदार, विद्यालय प्रधानाचार्य दुर्गाशंकर शर्मा के नेतृत्व में सेमरड़ा गाँव का भ्रमण किया गया। गाँव में विभिन्न स्थानों पर जमा पानी की निकासी व कचरे के ठोस व तरल कचरे का उचित प्रबन्धन करने के लिए योजना बनाई गई। गाँव का नक्शा बनाकर इस में प्रस्तावित कार्यो को विभिन्न रंगो के माध्यम से मानचित्र में दर्शाया गया।  राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीण जनों के साथ  ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन  के लिए नक्शा बनाकर पूरी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई इस दौरान मुकेश शर्मा निलेश मीणा कंवरलाल मीणा सहित विद्यालय स्टाफ आदि मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×