Home News Business

 21 करोड़ की लागत से बनने वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेज का सीएम ने किया वर्चुअल शुभारंभ, प्रभारी मंत्री मुरारी लाल मीणा रहे प्रतापगढ़ मौजूद

Pratapgarh
 21 करोड़ की लागत से बनने वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेज का सीएम ने किया वर्चुअल शुभारंभ, प्रभारी मंत्री मुरारी लाल मीणा रहे प्रतापगढ़ मौजूद
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेज और छात्रावास का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअली शुभारंभ किया। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा, जिला प्रमुख इंदिरा मीणा भी मौजूद रहे। यह कॉलेज भवन 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
 एक दिवसीय प्रवास पर प्रतापगढ़ पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा ने आज नर्सिंग कॉलेज एवं छात्रावास भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअली कॉलेज की आधारशिला रखी गई। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है। प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय में भी सरकार की ओर से कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई है ।आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना लागू की गई जिसमें कई परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है ।पिछले 4 वर्षों में जिले को 5 नए कॉलेज मिले ।इस आदिवासी और पिछड़े प्रतापगढ़ जिले में 30 वर्षों से भाजपा के विधायक रहे लेकिन कोई विकास नहीं हुआ। विधायक रामलाल मीणा के 4 साल के कार्यकाल में कई तहसीलों का पुनर्गठन हुआ, इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए, कई सड़कों का निर्माण हुआ, विद्यालय क्रमोन्नत हुए विकास का एक नया कीर्तिमान जिले में रचा गया। प्रदेश सरकार विकास के साथ लोगों को रोजगार देने के लिए भी कृत संकल्प है, इसके लिए मनरेगा की तर्ज पर शहरी लोगों को रोजगार देने के लिए शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की गई। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष बजट तय किया गया। इसके पहले प्रभारी मंत्री मुरारी लाल मीणा का प्रतापगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम में जिला प्रमुख इंदिरा मीणा ,कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×