Home News Business

कोरोना का कहर जारी, एक ही दिन में 13 नए संक्रमित, एक्टिव केस 89 पर पंहुचे

Banswara
@HelloPratapgarh - Banswara -

प्रतापगढ़। जिले में कोरोना का ग्राफ एक हजार के पार पंहुच चुका है। बीते 24 घंटों में 13 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 86 तक जा पहुंची है। अकेले प्रतापगढ़ शहर में 8 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस दौरान केवल एक कोरोना संक्रमित उपचार के बाद ठीक हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विष्णु दयाल मीणा ने बताया कि बीते 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग को 156 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 143 नेगेटिव और 13 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रतापगढ़ शहर के अशोक नगर, नई आबादी, अहिंसा नगर, हाई स्कूल रोड़ में एक, जिला जेल में चार, हथुनिया में दो और पीपलखूंट उपखंड में 3 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमित का आंकड़ा 1010 तक जा पहुंचा है। इस दौरान केवल एक व्यक्ति रिकवर हुआ है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 86 तक जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए आज भी 110 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। विभाग की ओर से अभी तक 27756 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से 429 की रिपोर्ट पेंडिंग है। कोरोना से जिले में अभी तक 910 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। डॉक्टर मीणा ने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

शेयर करे

More news

Search
×