Home News Business

पारंपरिक होली के गीत-गाते टोलियों के रूप में पहुंचे आदिवासी अंचल के युगल, एसपी ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Pratapgarh
पारंपरिक होली के गीत-गाते टोलियों के रूप में पहुंचे आदिवासी अंचल के युगल, एसपी ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

छोटीसादड़ी | नगरपालिका की ओर से होली पर्व पर आयोजित होने वाला सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेला यौवन पर है. मेले में आदिवासी अंचल के युगल युवक-युवतियां नगर के प्रमुख बाजार में से एक रंग के पारंपरिक वस्त्र धारण करए टोलियों के रूप में लोक गीत गाते मेले में पंहुच रहे है. मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही आदिवासी अंचल के दूर-दराज गांव से विभिन्न साधनों से लोग मेले में पहुंचने शुरू हो गए. तथा दुकानों पर दिनभर घरेलू सामानों की खरीदारी कर झूले, चकरी,रेट झूलकर आनंद लेकर चाट, पकौड़ा, आइसक्रीम, कुल्फी व ठंडे पेय पदार्थों का लुफ्त उठाया. दोपहर में तो मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।मेले में असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात रहे. आपको बता दें कि यहां होली के पर्व पर लगने वाला महाशिवरात्रि मेला होली के दिन आदिवासी अंचल के लोगों के लिए खास होता है. मेले  में आदिवासी अंचल के युगल जोड़े युवक-युवतियां पारंपरिक होली के गीत गाते हुए मेले में पहुंचते हैं. दिनभर खूब मस्ती कर मेले का लुफ्त उठाते हैं. मेला देखने के बाद शाम को यह लोग अपने घरों की ओर लौट जाते हैं और परंपरागत तरीके से अपने गांव में होली का दहन करते हैं.  मेले में एसपी डॉ अमृता दुहन भी पहुंची और यहां नगर पालिका द्वारा आयोजित सात दिवसीय मेले का निरीक्षण किया. एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मेला स्थल की व्यवस्था की जानकारी लेकर पूरे स्थल को भी देखा. इस दौरान डीवाईएसपी मनीष बड़गुर्जर, सीआई कपिल पाटीदार भी मौजूद रहे.

शेयर करे

More news

Search
×