Home News Business

रीट प्रथम लेवल से बीएड धारियों को बाहर रखने की मांग, तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

chotisadadi
रीट प्रथम लेवल से बीएड धारियों को बाहर रखने की मांग, तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
@HelloPratapgarh - chotisadadi -

छोटीसादड़ी से रोहित रेगर की रिपोर्ट  

छोटीसादड़ी। बीएसटीसी व डीइएलईडी डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षक ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुंदरलाल कटारा को ज्ञापन देकर मांग की है कि रीट प्राथमिक लेवल से बीएड धारियों को सम्मिलित नहीं किया जाए क्योंकि उनके पास रीट लेवल सेकंड, सेकंड ग्रेड, व्याख्याता भर्ती सहित सभी प्रकार के अवसर उपलब्ध हैं। जबकि प्रथम लेवल में शिक्षक बीएसटीसी व डीईएलईडी धारियों को ही रीट प्रथम लेवल तक ही शिक्षक बनने का अधिकार है। इस संबंध में कई राज्यों में मामले न्यायालय में विचाराधीन है। राज्य में पहले ही तीन लाख बीएसटीसी व डीइएलईडी डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षक विद्यमान है। इनकी संख्या बहुत अधिक है। एनसीईआरटी की गाइड लाइन 28 जून 2018 में देखा जाए तो बीएड धारी को प्राथमिक लेवल शामिल करने पर विचार किया जाएगा ना कि शामिल किया जाएगा। इसलिए प्रथम लेवल में बीएसटीसी व डीइएलईडी  डिग्री धारी को प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान रणजीत सिंह मीणा, पुन्नालाल, शोभालाल गहलोत, देवीलाल माल,प्रकाश मीणा, कैलाश मीणा, बंसीलाल, केसर कुमारी मीणा,केशुराम मीणा, भेरू आदि मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×