Home News Business

बड़े हादसे का इंतजार कर रहा विभाग, 3 फिट गहरे गड्ढे में हर रोज गिर रहे राहगीर

Dhariyawad
बड़े हादसे का इंतजार कर रहा विभाग, 3 फिट गहरे गड्ढे में हर रोज गिर रहे राहगीर
@HelloPratapgarh - Dhariyawad -

प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड मुख्यालय के मूंगाणा-बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर पिछले एक साल से बड़ा सारा गधा बना हुआ है. करीब 40 फीट लंबा 10 फीट चौड़ा और 3 फीट गहरा यह गड्ढा आमजन के लिए मुशीबतों का सबब बना हुआ है. इस गड्ढे के कारण कई राहगीर हादसे का भी शिकार हो चुके है. सार्वजनिक विभाग की अनदेखी के चलते हर रोज इस गड्ढे में कोई ना कोई कोई बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहे है. क्षेत्र के लोग भी इस समस्या को लेकर कई बार अधकारियों ओर जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा चुके है फिर भी हालत जस के तस बने हुए है. स्थानीय विधायक को भी कई बार इस बारे में बताने के बाद भी लोगों की समस्या का कोई समाधान अब तक नहीं हो पाया है. परेशान ग्रामीण अब विरोध की राह पर चल पड़े है. क्षेत्र के लोगों ने जल्द गड्ढे नहीं भरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. गड्ढे में पानी भरा होने के कारण लोगों को अब बारिश के मौसम में बीमारियों का भी खतरा सता रहा है.  
बाइट : धर्मेंद्र जैन, स्थानीय निवासी

शेयर करे

More news

Search
×