Home News Business

धमोत्तर : 500 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जप्त

Banswara
धमोत्तर : 500 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जप्त
@HelloPratapgarh - Banswara -

प्रतापगढ़। आईजी बिनीता ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और लोकल स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत एसपी चुनाराम जाट के निर्देशानुसार एएसपी अशोक कुमार मीणा और डीएसपी पर्वतसिंह छोटीसादड़ी के मार्गदर्शन में धमोतर थाना अधिकारी बृजेश कुमार ने रात्रि गस्त के दौरान अपने जाप्ते के साथ थाने के बाहर वाहनों की तलाशी कर रहे थे। इसी दौरान धमोत्तर गांव की ओर से तेज गति से आ रही बाइक चालक पुलिस की नाकाबंदी को देख अपनी गाड़ी वापस गांव की ओर भगाने लगा जिस पर पुलिस ने पीछा कर वाहन चालक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नारायण पुत्र तुलसीराम थोरी निवासी पाडालिया थाना सुहागपुरा होना बताया पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो आरोपी के दाहिने जेब से एक पॉलिथीन की काली थैली मिली। जिसका मुंह सफेद धागे से बंधा होकर अंदर काले रंग का तरल पदार्थ भरा हुआ पाया गया। जिस पर थाना अधिकारी धमोतर ने मोड वीरान वह जाति के सामने खोल कर देखा तो उसमें अफीम पाई गई। आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि तरल पदार्थ अफीम है। पुलिस ने अफीम का टोल किया तो अफीम करीब पांच सौ ग्राम पाई गई। पुलिस ने आरोपी नारायण के पास से 500 ग्राम अफीम और मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है और अफीम परिवहन करने पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

शेयर करे

More news

Search
×