Home News Business

धरियावद : उत्कृष्ट स्कूल केसरपुरा का ज़िला शिक्षाअधिकारी प्रारंभिक पूनमचंद जी रैदास ने किया निरीक्षण

धरियावद
धरियावद : उत्कृष्ट स्कूल केसरपुरा का ज़िला शिक्षाअधिकारी प्रारंभिक पूनमचंद जी रैदास ने किया निरीक्षण
@HelloPratapgarh - धरियावद -

धरियावद से राहुल पालीवाल की रिपोर्ट

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने आज उत्कृष्ट स्कूल केसरपुरा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्माइल कार्यक्रम की समस्त गतिविधियों की जांच बारीकी से की। स्कूल में ऑनलाइन शिक्षा के अंतर्गत बालको के पोर्टफोलियो, अध्यापक कालिंग एवं समस्त वांछित  अभिलेख को देखा। स्कूल के अध्यापकों द्वारा स्माइल कार्यक्रम के तहत संधारित अभिलेख को देखकर संतोष व्यक्त किया साथ ही संस्था प्रधान पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ द्वारा स्कूल में भामाशाह के सहयोग से करवाये जा रहे भौतिक विकास को बहुत बड़ी उपलब्धि बताया ।विद्यालय की स्वछता बागवानी को भी सुंदर उत्कृष्ट बताया ।पूर्व में राज्य स्तर पर विद्यालय के संस्था प्रधान को उत्कृष्ट संस्था प्रधान का अवार्ड मिलने पर पूरे विद्यालय को बधाई देते हुए और अधिक शैक्षिक एवं भौतिक विकाश के कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजेश जी तोमर एवं रुकमाल सिंह ने भी Abl class रूम का निरीक्षण करते हुए इसमे करवाये गए समस्त शैक्षणिक कार्य की खूब प्रशंसा की पोर्टफोलियो पंजिका को श्रेष्ठ बताया ।स्थानीय समग्र शिक्षा कार्यालय से संदर्भ अधिकारी प्रवीण सिंह भाटी ने विद्यालय के दो वर्षों में करवाये गए विभागीय कार्यक्रमो के समस्त जानकारी देते हुए वर्तमान में लेवल प्रथम के रिक्त पदों को शीघ्रता से भरने का आग्रह जिला शिक्षाधिकारी को किया ताकि विद्यालय में प्राथमिक स्तर पर बालको को अच्छी एवम बुनियादी शिक्षा प्राप्त हो सके। संस्था प्रधान पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ ने सभी अधिकारियों  से समय समय पर विद्यालय आकर बालको के सर्वांगीण विकास के सुझाव देने एवं मार्गदर्शन प्रदान करने की बात भी की है इस अवसर पर जिला कार्यालय से  गोविंद दुबेला,रोशन वर्मा आदि ने भी विद्यालय की समस्त गतिविधियों को देखकर संतोष व्यक्त किया । स्थानीय कार्यालय से लेखा सहायक पुष्कर ,भरत जी त्रिवेदी एवम नारायण मेघवाल ने विद्यालय में जिलाधिकारी से वृक्षारोपण करवाकर शुभकामनाएं व्यक्त की । साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी रैदास जी ने ब्लॉक में संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया शिविर की समस्त व्यवस्था को देखकर संतोष व्यक्त किया एवं सभी प्रक्षिशर्णार्थियी को शिविर में सीखे समस्त कौशल को विद्यालय में बालको तक विकशित करने का विभाग का मंतव्य विस्तार से बताया है। 

शेयर करे

More news

Search
×