Home News Business

शहर में बढ़ता अतिक्रमण, व्यस्थतम मार्ग गांधी चौराहे पर ठेले खड़े होने से लगता हे रोजाना जाम.. वही दूसरी और सदर बाजार में बेतरतीब खड़े ठेले और चौपहिया वाहनों के आने जाने से दिक्कतें नोएंट्री जरुरी

Pratapgarh
शहर में बढ़ता अतिक्रमण, व्यस्थतम मार्ग गांधी चौराहे पर ठेले खड़े होने से लगता हे रोजाना जाम.. वही दूसरी और सदर बाजार में बेतरतीब खड़े ठेले और चौपहिया वाहनों के आने जाने से दिक्कतें नोएंट्री जरुरी
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ एक और वैसे ही सीवरेज कार्य के चलते धूल के गुब्बारें उड़ते हे जो शहर की सुंदरता हे वो तो कही गई। पर शहर में धीरे-धीरे अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है आपको बता दें कि शहर में सब्जी ठेले वालों को मंडी में जगह होने के बावजूद भी यह हाइवे पर आड़े तिरछे लगाकर रोड़ जाम करते नजर आ रहे हे दिनभर इनकी तानाशाही से वाहनों के आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हे जहाँ रोजाना सुबह 10 बजे से लगाकर शाम 7 बजे तक छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। वही दूसरी और शहर के सदर बाजार गेट के अंदर से लगाकर मेन बाजार में भी यही हाल है कही ठेले वाले तो कही चौपहिया वाहनों के निकलने से सुबह से शाम तक देरी- देरी में जाम के हालात बने होते है। बड़े वाहनों को सुबह 10 से शाम 5 तक नोएंट्री करना चाहिए ताकि पैदल राहगीरों को सकड़े रास्ते में निकलने पर परेशानी ना हों। क्योंकि आगे ही सब्जी मंडी हे जहाँ महिलाओं का आना जाना लगा रहता है जिस बिच वाहन चालकों द्वारा तेज गति से वाहनों को निकाला जाने से हादसे भी होते आये है। अब तक इन पर ट्रेफिक, नगर परिषद, चौकी द्वारा कोई चलानी कार्रवाई नहीं की गई हे। जिससे यह धीरे-धीरे और अतिक्रमण कर अलनी पैर पसार रहें है।


शहर का गांधी चौराहा बना अतिक्रमण चौराहा

ज्ञात रहें शहर के सबसे व्यस्थतम मार्ग गांधी चौराहे पर इन दिनों सब्जी ठेलों के चारो और सड़कों पर अस्त व्यस्त ठेला गाड़ियों के लगने से बड़े वाहनों का निकला दुश्वार हो रहा हे ठेले लगने से दिन भर जाम से गुजरना पड़ रहा है जिसको लेकर यातायात प्रभारी को भी अवगत कराया गया वें इसे हटा भी देते है तो पुनः उनके जाने के बाद यही हाल है जबकि यातायात द्वारा कॉन्स्टेबल भी मौजूद होने के बावजूद भी ठेले संचालको में डर नहीं रहा है इस जाम में फंसे होने से कभी एम्बुलेंस तो कभी फायर ब्रिगेड को भी कई देरी इंतजार करना पड़ता है साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस मार्ग से ही गुजरते है, सम्बन्धित विभाग द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता है कही इस जाम के चलते बड़ा हादसा ना हो जाएँ।

शेयर करे

More news

Search
×