Home News Business

प्रमाेशन में गड़बड़ियां : टीएसपी के 5 ब्लाॅक काे नाॅन टीएसपी मानकर जूनियर अकाउंटेंट किए प्रमाेट

Pratapgarh
प्रमाेशन में गड़बड़ियां : टीएसपी के 5 ब्लाॅक काे नाॅन टीएसपी मानकर जूनियर अकाउंटेंट किए प्रमाेट
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

वित्त विभाग की 07 सितंबर काे किए प्रमाेशन में गड़बड़ियां सामने आई हैं। क्याेंकि टीएसपी काे पांच ब्लाॅकाें काे नाॅन टीएसपी मानकर ही 200 जूनियर अकाउंटेंट काे पदोन्नत कर सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-2 बना दिया। गड़बड़ी की पता चलाने पर भास्कर पड़ताल पर सामने आया कि यह गड़बड़ी इसलिए हुई क्याेंकि यह पदोन्नति केंद्र सरकार के 2018 काे जारी हुए नोटिफिकेशन के आधार पर करने की बजाय इससे पहले के नोटिफिकेशन के आधार पर कर दी। जिसमें टीएसपी के पांच ब्लाॅक गाेगुंदा, गिरवा, सुरबड़, छाेटी सादड़ी, आबूरोड काे शामिल ही नहीं किया है।
इसका सीधा असर यह हुआ कि पदोन्नति की लिस्ट में से टीएसपी के 30 लाेग सीधे बाहर हाे गए। जब इन लाेगाें ने विरोध किया ताे उनके उच्चाधिकारियों ने पहले ताे यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि पद ही नहीं है ताे प्रमाेशन नहीं दे पाए, लेकिन जब मामला खुला ताे यह कह कर दिलासा दे दिया कि रिव्यू डीपीसी में उनका प्रमाेशन कर दिया जाएगा। जाे नवंबर तक कर दिया जाएगा। अब यदि 30 नवंबर तक पदोन्नत नहीं किया जाता है ताे नियमानुसार 5 साल तक इन सभी का प्रमाेशन नहीं हाे पाएगा। जब इस बारे में जयपुर डीटीए मुख्य अधिकारी नीलेश शर्मा से बात की गई ताे उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि यह सिर्फ डीटीए डायरेक्टर ही बता सकते हैं। वहीं डीटीए डायरेक्टर भूपेश माथुर से संपर्क करना चाहा ताे उन्होंने काॅल रिसीव नहीं किया। जबकि प्रमाेशन की लिस्ट पर हस्ताक्षर उन्हीं के हैं, लेकिन उन्होंने मैसेज कर जानकारी दी कि वह पिछले 15 दिन से छुट्टी पर हैं, इसलिए राज्य में किसी भी तरह के विकास की जानकारी नहीं है।

शेयर करे

More news

Search
×