Home News Business

पिछले 2 साल से कुआं निर्माण के भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन भुगतान नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी

प्रतापगढ़
पिछले 2 साल से कुआं निर्माण के भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन भुगतान नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी
@HelloPratapgarh - प्रतापगढ़ -

प्रतापगढ़। जिले के नाराज किसानों ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। पिछले 2 साल से कुआं निर्माण की बकाया राशि नहीं मिलने से नाराज किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे। जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र के जामली ग्राम पंचायत और आसपास के गांव के करीब 80 से 85 किसान मिनी सचिवालय पहुंचे और एडीएम गोपाललाल स्वर्णकार को ज्ञापन सौंपा। जामली के पूर्व सरपंच मांगीलाल मीणा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने बताया कि 2018 9र 19 में सरकार की कुआं निर्माण योजना के तहत इलाके के किसानों ने अपने खर्चे पर कुए का निर्माण करवाया। सरकार ने मजदूरी के रुपयों का तो भुगतान कर दिया लेकिन निर्माण सामग्री का भुगतान आज दिन तक नहीं हुआ। सरकार की योजना के मुताबिक बकाया राशि का भुगतान दो माह में हो जाना था। क्षेत्र के किसानों ने कर्जा लेकर कुंवा निर्माण करवाया प्रत्येक किसान का एक लाख बीस हजार रुपया बकाया चल रहा है सभी किसानों का मिलाकर एक करोड़ रुपया बाकी है। बीते 2 सालों से किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रुपया नहीं मिलने के कारण किसानों का आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है।सरकार ने यदि इस राशि का तुरंत भुगतान नहीं करवाया तो किसान आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे। एडीएम ने किसानों को राशि के भुगतान का आश्वासन दिया है। 

शेयर करे

More news

Search
×