Home News Business

शहर में सड़क सुरक्षा के लिए होगी लाइनिंग और बाल वाहिनी बसों में अटेंडर होना जरूरी, कलेक्टर जिला यातायात प्रबंधन समिति एवं सड़क सुरक्षा की बैठक में यातायात प्रबंधन व सड़क सुरक्षा पर चर्चा

Pratapgarh
शहर में सड़क सुरक्षा के लिए होगी लाइनिंग और बाल वाहिनी बसों में अटेंडर होना जरूरी, कलेक्टर जिला यातायात प्रबंधन समिति एवं सड़क सुरक्षा की बैठक में यातायात प्रबंधन व सड़क सुरक्षा पर चर्चा
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़. जिला यातायात प्रबंधन समिति और सड़क सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में बैठक हुई। उन्होंने यातायात प्रबंधन व सड़क सुरक्षा को लेकर बेहतर तरीके से सुव्यवस्थित संचालन कराने व शहर में लाइनिंग व्यवस्था कराने के निर्देश दिए ताकि कोई सड़क दुर्घटना ना हो सके। जिला कलेक्टर ने निजी व राजकीय बस के लिए आने जाने के लिए पार्किंग व्यवस्था, दोपहिया वाहन के लिए पार्किंग स्थल के चयन करने व शहर में जाम नहीं लगे इसके लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय पर बाल वाहिनी बसों की जांच करें व उसके साथ बच्चों को उतारने व चढ़ाने के लिए अटेंडर हो चाहिए। बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा व ई- रिक्शा को भी शहर में बढ़ावा देने, एनएच 113 पर साइन बोर्ड सही तरीके से जगह-जगह लगाने व एनएच 113 के पास के साइड के रास्तों में ब्रेकर, रिफलेक्टर आदि लगाने के निर्देश भी दिए। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहान ने भी अधिकारियों को बस स्टैंड प्रतापगढ़ के साथ-साथ छोटीसादड़ी व धरियावद में आगामी 10 वर्ष को सोचकर बस स्टैंड परिसर का चयन करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी यात्री को परेशानी ना हो व शहर बार-बार जाम के हालात न बने इसलिए पार्किंग स्थल का सही जगह चयन करने को कहा। जिला परिवहन अधिकारी रमेश मीणा ने जिला यातायात प्रबंधन व सड़क सुरक्षा को लेकर किस प्रकार से नियंत्रण किया जा सके उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में संबंधित अधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।

शेयर करे

More news

Search
×