Home News Business

मिशन रेट अलर्ट के तहत वन विभाग की कारवाई ,सागवान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त, 4 गिरफ्तार

प्रतापगढ़
मिशन रेट अलर्ट के तहत वन विभाग की कारवाई ,सागवान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त, 4 गिरफ्तार
@HelloPratapgarh - प्रतापगढ़ -

प्रतापगढ़ में वन विभाग की ओर से चलाए जा रहे हैं मिशन रेड अलर्ट के तहत देवगढ़ रेंज में कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने अवैध सागवान से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है । देवगढ़ के क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक के निर्देशन में जिले में मिशन रेड अलर्ट चलाया जा रहा है। इसी के तहत वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि खुंटगढ़ गांव से एक ट्रैक्टर ट्राली में भरकर गीली सागवान की लकड़ीया तस्करी के लिए ले जाई जा रही है ।इस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक सागवान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया। कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने ट्रैक्टर और बाइक पर सवार चार आरोपियों ढलमु निवासी नंदा मीणा,कालू लाल लबाना हरीश लबाना और नकोर निवासी राहुल लबाना को गिरफ्तार किया है। वन अधिनियम के तहत की गई इस कार्रवाई में तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त किया गया है।

शेयर करे

More news

Search
×