Home News Business

सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे की कोशिश की तो होगी सख्त कार्रवाई, जन सहभागिता व सीएलजी बैठक में एसपी ने किया जन संवाद

Pratapgarh
सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे की कोशिश की तो होगी सख्त कार्रवाई, जन सहभागिता व सीएलजी बैठक में एसपी ने किया जन संवाद
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

अरनोद थाना क्षेत्र के नौगांवां गांव में पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने ग्रामीणों के साथ पुलिस जन सहभागिता व सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक ली. बैठक के दौरान अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का पूर्ण सहयोग करें। सांप्रदायिक सौहाद्र्र को बनाए रखें. यदि किसी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश की तो बहुत ही सख्त कार्रवाई होगी. अपराधियों को शरण नहीं दें। इस प्रकार की सूचना पुलिस को दें. जिससे बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके. आमजन से अपील की गई कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश के लिए पुलिस के काम का सहयोग करें. थाना अधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि निर्दोष के विरुद्ध कभी भी पुलिस की ओर से गलत कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन दोषी को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी दी. ग्रामीणों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए बताया गया. साथ ही पुलिस ने सख्ती से कहा कि पुलिस के राजकार्य के दौरान यह अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई में यदि किसी ने बाधा पहुंचाई तो उनके विरुद्ध बहुत सख्ती से निपटा जाएगा. साथ ही कहा कि कोई भी समस्या हो तो तुरंत पुलिस का सहयोग प्राप्त करें. पुलिस आपके लिए 24 घंटे तैयार हैं. लेकिन किसी भी रुप में बदमाशी बर्दाश्त नहीं होगी. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध लोगों को विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी भी दी गई। कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध की रोकथाम में पुलिस को आमजन का सहयोग जरूरी है. आमजन की जागरूकता एवं सहयोग से क्षेत्र में होने वाले अपराध को रोका जा सकता है. बताया गया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का भी पालना करते हुए सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं. क्षेत्र में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां या कोई किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. जिससे समय रहते अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

शेयर करे

More news

Search
×