Home News Business

क्राइम मीटिंग में एसपी ने की लंबित मामलों की समीक्षा, अपराध और असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए दिए सख्त निर्देश

Pratapgarh
क्राइम मीटिंग में एसपी ने की लंबित मामलों की समीक्षा, अपराध और असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए दिए सख्त निर्देश
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अपराधों की समीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की. एसपी कार्यालय सभाकक्ष में सभी थाना प्रभारी समेत अपने मातहत अधिकारियों की क्राइम बैठक ली, जिसमें उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.  इसके अलावा जिले में कानून व्यवस्था को भी मजबूत बनाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि चोरी लूटपाट समेत अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में स्पष्ट रूप से त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि अपराधियों के मन में कानून का डर बना रहे. एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने क्राइम मीटिंग मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में हो रही कार्रवाई यों को और बढ़ाने और जिले में अपराधिक कोरा सामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए सभी थाना अधिकारियों को भी निर्देश दिए. बैठक में एसपी ने लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने और पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से सभी सुपरविजन अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारियों से सभी अनसुलझे ओर लंबित मामलों पर चर्चा कर निकाल हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. एसपी ने क्षेत्र के सामाजिक संस्थानों, व्यापारियों एवं नागरिकों से संपर्क कर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया. उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को बेहतर बेसिक व विजिबल पुलिसिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत जनता से संपर्क कर ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर चलाए जाने निर्देशित किया. बैठक में प्रतापगढ़ एएसपी सहित जिले के सभी डीएसपी और थाना अधिकारी मौजूद रहे.

शेयर करे

More news

Search
×