Home News Business

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर चौथे दिन भी जेल प्रहरी ने मैस का किया बहिष्कार

Pratapgarh
वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर चौथे दिन भी जेल प्रहरी ने मैस का किया बहिष्कार
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले जेल प्रहरीयों का मैस का अनिश्चितकालीन बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा। जेल प्रहरी कड़ाके की ठंड में जेल परिसर में ही टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। जेल प्रहरी धीराराम ने बताया कि 1998 से चली आ रही वेतन विसंगति के लिए पूरे प्रदेश भर के जेल कार्मिक पिछले तीन दिन से भूखे रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे है। मैस का बहिष्कार और भूखे रहकर ड्यूटी करने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से अभी तक उनके मेडिकल चेकअप की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि जेल प्रहरीयों की मुख्य मांग ग्रेड पे पुलिस कांस्टेबल एवं आरएसी के जवान के समान करने की है। जेल प्रहरीयों की ग्रेड पे 1900 लेवल 3 हैं।जबकि समान योग्यता एवं ट्रेनिंग समान होने के बावजूद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एवं आरएसी के जवानों की ग्रेड पे 2400 लेवल 5 हैं। जेल प्रहरी ने बताया कि उच्च स्तर पर वार्ता के लिए उनका प्रतिनिधिमंडल बनाया गया है जिसमें जिले से भी एक प्रतिनिधि भाग ले रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है तो आने वाले दिनों में जेल प्रहरी जल का भी त्याग करेंगे और अपना विरोध जताएंगे। 

शेयर करे

More news

Search
×