Home News Business

प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, पीपलखूंट और अरनोद में पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 13 सूत्रीय मांगे लागू करने की मांग को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

Pratapgarh
प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, पीपलखूंट और अरनोद में पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 13 सूत्रीय मांगे लागू करने की मांग को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में  पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार के 2 साल पूरे होने पर  पत्रकारों के लिए किए गए वादों की याद दिलाई गई आई एफ डब्ल्यू जे के बैनर तले पत्रकारों ने आज आवासीय भूखंड ,रोडवेज में निशुल्क यात्रा ,टोल मुक्त यात्रा ,पत्रकारों को पेंशन ,पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, चिकित्सा सुविधा निशुल्क करने सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सरकार के 2 साल पूरे होने पर पत्रकारों ने सरकार को अपने वादे याद दिलाते हुए ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री ने सत्ता में आने से पहले पत्रकारों के लिए कई वादे किए थे लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी उन पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं दिखाई दे रही है ।सरकार को अपने वादों की याद दिलाने के लिए पत्रकारों को आज ज्ञापन देने जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने वाले पत्रकारों को सरकार राहत प्रदान करें और की गई घोषणाओं को जल्द अमल में लाएं। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।  वही छोटी सादड़ी में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को भी ज्ञापन देकर और पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया गया यहां छोटीसादड़ी उपखंड अध्यक्ष कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में सभी पत्रकारों ने उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा जिले  के पीपलखूंट उपखंड पर अध्यक्ष शमशुद्दीन शेख व   अरनोद अध्यक्ष पवन धाकड़ ने भी संगठन के पत्रकारों के साथ ज्ञापन सौंप कर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पुरजोर मांग की।

शेयर करे

More news

Search
×