Home News Business

विधायक ने नगर परिषद कर्मचारियों को लताड़ा, भ्रस्टाचार को बढ़ावा देने वाले कर्मचारी और अधिकारी को घर भेजने की तैयारी  

Pratapgarh
विधायक ने नगर परिषद कर्मचारियों को लताड़ा, भ्रस्टाचार को बढ़ावा देने वाले कर्मचारी और अधिकारी को घर भेजने की तैयारी  
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़। नगर परिषद में नई सभापति कोशल्या देवी के कार्यभार ग्रहण के करने के एक दिन बाद विधायक रामलाल मीणा ने परिषद कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवारही पर कर्मचारियों को खरी खरी सुनाते हुए कहा कि किसी ने आम आदमी से उसके काम के बदले पैसे मांगे तो उसे यहां से रवाना कर दिया जाएगा.  उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा, उन्होंने 15 अप्रेल तक शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए. बैठक दोपहर एक बजे हुई. सबसे पहले नवनियुक्त सभापति कोशल्या देवी का स्वागत किया. इस मौके पर कांग्रेस के पार्षद भी मौजूद थे. विधायक ने पुराने विकास कार्यों की हाथों-हाथ स्वीकृति दी और कांग्रेस पार्षदों द्वारा बताए गए विभिन्न कार्यों को मौके पर ही मंजूरी दिलवाई. शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर विधायक ने सभी सफाई कर्मचारियों को कहा कि 15 अप्रेल तक सफाई व्यवस्था ठीक हो जानी चाहिए. मैं बिना पूर्व सूचना के शहर के किसी भी वार्ड में जाकर निरीक्षण करूंगा यदि अव्यवस्था मिली तो तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. विधायक मीणा ने कहा कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार की बहुत शिकायतें मिल रही है. आए दिन फाइलें गुम हो रही है. ये अब बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि गुम फाइलें शाम तक नगर परिषद में आ जानी चाहिए वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें. नगर परिषद में एक कर्मचारी का तबादला होने के बावजूद उसे रिलीव नहीं किया गया. वह कर्मचारी बैठक में मौजूद था. विधायक ने उस पर नाराजगी जताई. विधायक ने उसे तुरंत रिलीव करने को कहा. गौरतलब है कि पट्टों के मामले में पैसे मांगने की खूब शिकायत आ रही थी. इस मामले में भी विधायक मीणा ने परिषद कर्मचारियों को खूब डांट लगाई.  

शेयर करे

More news

Search
×