Home News Business

स्कूल जाने के लिए सड़क नहीं बच्चे बोले- एसडीएम अंकल रोड बनवा दीजिए

chotisadadi
@HelloPratapgarh - chotisadadi -

शिक्षा के लिए माता-पिता अपने नौनिहालों को स्कूल भेज रहे हैं. वहीं बच्चे इस उम्मीद से स्कूल की ओर रुख कर रहे हैं कि हमारा भविष्य स्कूल जाने से सुधरेगा. लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाहियों से बच्चों का भविष्य अब कीचड़ में ही दौड़ लगा रहा है. यही कारण है कि शिक्षा का स्तर ग्रामीण क्षेत्रों में गिरता रहता है, लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि बच्चो की समस्या को देख भी नहीं पाते हैं. महुडिया गांव की स्कूली छात्राएं एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा के पास अपनी वेदना लेकर पहुंची, और जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाने की मांग रखी. छात्राओं ने एसडीएम को कहा कि सर हमारी सड़क जल्दी से बनवा दीजिए. हमें काफी परेशानी होती है ऐसे कीचड़ भरे मार्ग से आने-जाने में हम कहीं बाहर गिर जाते हैं. कपड़े खराब हो जाते हैं. स्कूल जाने में देरी हो जाती है. एसडीएम मल्होत्रा ने छात्राओं परेशानी सुनी और जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई छात्राएं मौजूद रही.

शेयर करे

More news

Search
×