Home News Business

देवउठनी एकादशी 4 को * गृह प्रवेश के लिए 30 नवंबर ओर 2 दिसंबर को शुभ मुहूर्त रहेंगे, शुक्र अस्त, इस साल सावों के 6 ही मुहूर्त

Banswara
देवउठनी एकादशी 4 को * गृह प्रवेश के लिए 30 नवंबर ओर 2 दिसंबर को शुभ मुहूर्त रहेंगे, शुक्र अस्त, इस साल सावों के 6 ही मुहूर्त
@HelloPratapgarh - Banswara -

देवउठनी एकादशी चार नवंबर को मनाई जाएगी। घरों में दीप प्रजलित करने के साथ ही आतिशबाजी भी होगी। कार्तिक एकादशी को 4 माह बाद भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे। ऐसे में 4 नवंबर को अबूझ विवाह मुहूर्त तो होगा ही, लेकिन शुभ मुहूर्त 28 नवंबर से शुरू होंगे। ज्योतिषाचार्य पं. भवानी खंडेलवाल ने बताया कि शुक्र तारा गत एक अक्टूबर को अस्त हुआ था, जो 23 नवंबर तक अस्त रहेगा। इस अवधि में मांगलिक कार्य नहीं करने की मान्यता है। शुक्र ग्रह विवाह, भौतिक सुख सुविधाओं का कारक ग्रह है। ऐश्वर्य और उल्लास का प्रतीक ग्रह सूर्य के सानिध्य में अस्त हो जाए तो मान्यतानुसार मांगलिक कार्य सफल नहीं माने जाते। इस साल नवंबर और दिसंबर में सिर्फ 6 सावे हैं। 

वेडिंग प्लानरों का कहना है कि इस बार विवाह समारोह को लेकर उत्साह है। उल्लेखनीय है कि गृह प्रवेश के मुहूर्त 30 नवंबर से हैं। अबूझ मुहूर्त 4 नवंबर को तारा
अस्त होने के असर को लेकर भी लोग असमंजस में हैं। हालांकि ज्योतिषविदों का कहना है कि स्वयंसिद्ध मुहूर्त पर विवाह कार्य किए जा सकते हैं। अबूझ मुहूर्त में चंद्रमा, लग्न, वार आदि का विचार नहीं किया जाता। ऐसे में सभी मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। वैवाहिक कार्यों के लिए गुरु और शुक्र का विचार आवश्यक हेै।

इस समय शुक्र तारा अस्त रहेगा, लेकिन गुरु और शुक्र में से यदि एक भी ग्रह उदित होते आवश्यक होने पर विवाह आदि मांगलिक कार्य कर सकते हैं। शुभ कार्यों के लिए गुरु का पूर्ण बलशाली अवस्था में होना जरूरी है। गुरु और शुक्र दोनों के अस्त के समय शुभ और मांगलिक कार्य करना पूर्णतः वर्जित है।

पूरे कार्तिक माह में विवाह लग्न नहीं

हालांकि सीजन के बावजूद सिर्फ 6 यानी 28 नवंबर, 2 दिसंबर, 4, 8, 9 और 14 दिसंबर को ही मुहूर्त होंगे। गृह प्रवेश के लिए महज 30 नवंबर और 2 दिसंबर को शुभ मुहूर्त रहेंगे। ज्योतिषविदों 4 के अनुसार 30 नवंबर, 2 दिसंबर और 9 दिसंबर को भवन निर्माण कार्य हो सकेंगे। जबकि पिछले साल देवउठनी एकादशी 14 नवंबर को थी। नवंबर/दिसंबर में 15 से ज्यादा सावे थे।

शेयर करे

More news

Search
×