Home News Business

पुलिस ने भेड़-बकरियों से भरे 13 ट्रक पकड़े, राजस्थान से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे थे, पुलिस के लिए मुसीबत बने 2800 भेड़, अलग-अलग जगहों पर की व्यवस्था

प्रतापगढ़
पुलिस ने भेड़-बकरियों से भरे 13 ट्रक पकड़े, राजस्थान से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे थे, पुलिस के लिए मुसीबत बने 2800 भेड़, अलग-अलग जगहों पर की व्यवस्था
@HelloPratapgarh - प्रतापगढ़ -

-देर रात तक कार्रवाई जारी रही
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ पुलिस ने भेड़-बकरियों से भरे 13 ट्रक पकड़े है. इस संबंध में कार्रवाई बुधवार देर रात तक चलती रही. प्रारम्भिक सूचना में ये ट्रक राजस्थान के विभिन्न इलाकों से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे थे. सभी ट्रकों के चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए. पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कुछ ट्रकों में भेड़-बकरियां भरकर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है. इस पर राजस्थान-एमपी सीमा पर हथुनिया पुलिस ने नाकाबंदी की गई. जहां सभी वाहनों को रुकवाया गया. इस दौरान कुल 13 ट्रकों में भेड़-बकरियों को भरा हुआ था. इन ट्रकों में करीब ढाई हजार से भी अधिक भेड़ और बकरियों को भरा हुआ था. इन ट्रकों को थाना परिसर में खड़ी की गई. पुलिस द्वारा डॉ. जयप्रकाश परतानी और टीम ने 430 मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है, पुलिस द्वारा कुल 2800 भेड़ को ट्रकों से सुरक्षित निकाला गया है. पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. तेरा ट्रकों से जब तीन भेड़ बकरियों के कारण पुलिस की मुसीबतें जरूर बढ़ चुकी है. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर इन भेड़ बकरियों को बाढ़ों में बंद किया गया है. अब कोर्ट के फैसले के बाद इन भेड़ बकरियों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया जाएगा.

शेयर करे

More news

Search
×