Home News Business

आमजन के सहयोग से बढ़ता है पुलिस का आत्मविश्वास - शहर कोतवाल भगवानलाल

Pratapgarh
आमजन के सहयोग से बढ़ता है पुलिस का आत्मविश्वास - शहर कोतवाल भगवानलाल
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ शहर में बढ़ती चोरियों के चलते आमजन में भय व्याप्त है,चोरों ने शहर के सभी क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है खासकर विगत कुछ दिनों में शहर के अहिंसा नगर में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान अमित कुमार के निर्देशन में शहर कोतवाल भगवानलाल मेघवाल एवं द्वितीय थानाधिकारी कमलचंद द्वारा अहिंसा नगर में स्थानीय नागरिकों की एक आवश्यक बैठक सर्वेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए शहर कोतवाल ने कहा कि शहर में बढ़ती चोरियां चिंता का विषय है कोतवाली पुलिस जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में इन चोरियों को लेकर विशेष रूप से चोरों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने मे आमजन के सहयोग भी आवश्यक है आपका सहयोग हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है आप सभी भी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दे और क्षेत्र में निवासरत किरायेदारों की पहचान हेतु उनके आधार कार्ड की जांच और फ़ोटो लेकर रखें। मकानों को सुना न छोड़े ओर अगर कही बाहर जाए तो किसी नजदीकी को बता कर जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस गश्ती दल पूर्ण रूप से रात्रि में गश्त दे रहा है विभाग में नफरी कम होने की वजह से कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके लिए क्षेत्र में एक सीपीओ को गश्त हेतु रखा जावे जिसे भुगतान प्रत्येक घर से दिया जाएं, उन्होंने उन्होंने तुरंत ही गश्त के लिए 1 सीपीओ को नियुक्त किया व पूरी वर्दी अपनी ओर से देने की सहमति दी, बैठक के दौरान ही पुलिस कप्तान द्वारा फोन पर मीटिंग की कार्यवाही की जानकारी ली जा रही थी। बैठक से पूर्व शहर कोतवाल द्वारा स्थानीय मन्दिर में दर्शन किये गए तत्पश्चात अहिंसा नगर मन्दिर कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, बैठक में सेकड़ो की संख्या में स्थानीय नागरिक एवं महिलाएं एवं पुलिस जवान उपस्थित थे।

शेयर करे

More news

Search
×