Home News Business

जिले से लगते मध्यप्रदेश बॉर्डर के राजपुरिया गांव में पुलिस ने लगाया चेक पोस्ट, कोविड-19 को लेकर बढ़ाई सख्ती

Pratapgarh
जिले से लगते मध्यप्रदेश बॉर्डर के राजपुरिया गांव में पुलिस ने लगाया चेक पोस्ट, कोविड-19 को लेकर बढ़ाई सख्ती
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय सहित छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है. प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में अब तक 11 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं वही छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर 5 संक्रमितों के सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच बढ़ा दी गई है. कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए लोगों से अपील के साथ सख्ती बरती जा रही है. कोरोना से बचाव को लेकर जिले के हतुनिया थाना पुलिस द्वारा थाना अधिकारी मधु कंवर के निर्देशन में मध्यप्रदेश से  राजपुरिया बॉर्डर पर पुलिस द्वारा चेक पोस्ट लगाकर लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर सरकारी गाइडलाइन की पालना करवाने की अपील की जा रही है. वही बॉर्डर पर आने वाले बिना मास्क के लोगों के मास्क नहीं होने पर चालान भी काटे जा रहे हैं. बॉर्डर पर आने वाले लोगों की स्वास्थ विभाग द्वारा रेंडम सैंपल लेकर कोविड जांच भी की जा रही है.

शेयर करे

More news

Search
×