Home News Business

पुलिस का अतिक्रमण रोधी अभियान, एसपी के निर्देशन में यातायात पुलिस की कार्रवाई 

Pratapgarh
पुलिस का अतिक्रमण रोधी अभियान, एसपी के निर्देशन में यातायात पुलिस की कार्रवाई 
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ में यातायात पुलिस की ओर से इन दिनों अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है। एसपी डॉक्टर अमृता दुहन के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं इस अभियान के तहत शहर के मध्य से गुजर रहे एनएच 56 के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के साथ ही शहर के बाजारों में किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है। यातायात प्रभारी छबीलाल ने बताया कि शहर के बीच से गुजर रहे एनएच 56 पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से मार्ग काफी सकरा हो गया था इसके कारण बार-बार शहर में जाम की स्थिति बन जाती थी। इसको देखते हुए शहर में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस मैं शुरुआती दौर में व्यापारियों से अपने स्तर पर ही सड़क के किनारे कर रखें अतिक्रमण को हटाने की अपील की। इसके बावजूद भी नहीं मानने वाले व्यापारियों को नोटिस देकर चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कई व्यापारियों ने अपने स्तर पर ही दुकानों के आगे किया गया अतिक्रमण हटा लिया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अब तक शहर के विभिन्न चौराहों और बाजारों से किए गए अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। इसके साथ ही यातायात पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। यातायात प्रभारी छबीलाल ने बताया कि शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे व्यापारियों और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से हाईवे मात्र 20 फीट का ही रह गया था। इससे शहर में गुजरने वाले बड़े वाहनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और लगातार हादसे की आशंका बनी हुई थी। इधर बाजारों में किए गए अतिक्रमण के कारण बार-बार जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे बाजार में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसको लेकर व्यापारियों को अपने स्तर पर ही अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया लेकिन कई व्यापारियों से अतिक्रमण नहीं हटाने पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाया गया।

शेयर करे

More news

Search
×