Home News Business

चौथे चरण के मतदान को लेकर अधिकारियों की मौजूदगी में रवाना हुआ मतदान दल

प्रतापगढ़
चौथे चरण के मतदान को लेकर अधिकारियों की मौजूदगी में रवाना हुआ मतदान दल
@HelloPratapgarh - प्रतापगढ़ -

प्रतापगढ़। पंचायत राज आम चुनाव 2020 के चौथे चरण  में जिला परिषदऔर  पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन के लिए जोनल मजिस्ट्रेट  मतदान अधिकारियों सहायक मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण और मतदान हेतु रवानगी स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल प्रतापगढ़ से पर्यवेक्षक प्रदीपसिंह सांगावत अतिरिक्त मुख्यकार्य अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर और उप जिला  निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल, स्वर्णकार  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश प्रसाद  गौड़, उपखंड अधिकारी छोटीसादड़ी विनोद मल्होत्रा, प्रतापगढ़ उपखंड अधिकारी शिवचरण शर्मा की मौजूदगी में की गई । इस चौथे चरण में   छोटीसादड़ी के 132 और  पंचायत समिति     धमोत्तर के 96 कार्यकारी और  20आरक्षित दलो को प्रशिक्षण  दिया गया। जिलापरिसद सीईओ जगदीश गौड़ ने कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना  करने मास्क  लगाए रखने बाहर कतारों में सुरक्षित दूरी बनाकर मतदाताओं को मतदान हेतु खड़ा  करने अनावश्यक भीड़ मतदान केंद्र के आसपास ना होने देने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी  गोपाल लाल स्वर्णकार ने मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहा  आपको विशेष ध्यान रखना हैकि अमिट स्यहि दांये हाथ कितर्जनी पर लगानी है। कि किसी को फ़ोन अंदर लेन की इजाजत नही  है आप  सूचनाएं समय-समय पर  जो आवश्यक है उन्हें समय पर प्रदान करें। विलोपन सूची में जिनका नाम है वो आपके बूथ पर मतदान नही कर सकेंगे इसका विशेष ध्यान रखे, शांत चित्त होकर अपने कार्य को संपादित करें  । उन्होंने कोविड पॉजिटिव के मतदान  प्रक्रिया की  जानकारी दी। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुधीर वोरा ने  सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान अधिकारियों सहायक मतदान अधिकारिय  के कर्तव्यों की जनकारी देते हुए। निविदित मतपत्र    दिय्यांगजन के मतदान कम उम्र के मतदाताओं के मामले   अमिट  स्याही  के  संबंध मे राज्य निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशों की जानकारी दी।  उन्होंने मतदान समाप्ति के पश्चात जिला मुख्यालय पर काउंटर नंबर 1   पर सीयू और बीयू के साथ लिफाफे पीई 52  पीठासीन अधिकारी की डायरी पीई 53 और 54 मतपत्र लेखा पीई 55 और पीई 56 पीठासीन अधिकारी की घोषणा और इसी में मोकपोल  सर्टिफिकेट  रखने और पी2  सांख्यिकी सूचना का लिफाफा जमा कराने और काउंटर नंबर 2 पर सील्ड लिफाफे   पीई 42 से पीई 51 तक और   अनसील्ड लिफाफा पीई57  पोलोटेक्निक कॉलेज में मतदान अधिकारी और और  प्रथम सहायक मतदान अधिकारी और एक पुलिस जवान द्वारा  और शेष सामग्री  दिवितीय और तृतीयचतुरर्थ मतदान  अधिकारी द्वारा हायर सेकेण्डरी विद्यालय में जमा कराने की जानकारी दी। ईवीएम के मास्टर  ट्रेनर विक्रम कोठारी ने मॉक पोल सीलिंग एवं ईवीएम में आने वाली सामान्य समस्याओं के बारे में बताया ,  पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह सांगावत ने निर्देश देते हुए कहा कि विस्तृत प्रशिक्षण आपको दिया गया है आप  मुख्य रूपसे मोकपोल का डेटा क्लियर करने जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य की   सीयू और बीयू के  जोड़े की विशेष ध्यान रखे इनके पिले और  नीले   कलर से पहचान की विशेष ध्यान रखे और मतदान समाप्ति के बाद  भी इसी प्रकार इनके  जोड़े के विशेष ध्यान रखे, उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ शिवचरण शर्मा और छोटीसादड़ी विनोद मल्होत्रा ने सेक्टर अधिकारियोंको अपने अपने सेक्टर एरिया संबंधित व्यवस्था की जानकारी और निर्देश  प्रदान किये। निर्वाचन प्रकोष्ठ के  प्रभारी अरिक्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी धीरज मल मीणा गोकुल सिंह खानावत  राधेश्याम  नरेश शर्मा  कैलाश चंद्र   गणेश कोठारी नरेंद्र माली आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर  जिला सूचना  और विज्ञान अधिकारी प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में महेश  त्रिवेदी नवीन जैन  जाकिर हुसैन दीपक और महावीर  द्वारा मतदान दलो के पंजीयन  और उपस्थिति का     कार्य  संपादित किया।   मतदान दलो को स्टोर से सीबीईओ राम प्रसाद चर्मकार  सुरेश शिल्पकार राजेश कोठारी दीपक पंचोली हितेश पालीवाल आदि ने   लिफॉफे प्रपत्र  प्रदान किये।  तहसीलदार प्रतापगढ़ उज्जवल जैन के निर्देश पर उनके दाल ने  धमोतर और उपखंड अधिकारी विनोद मल्होत्रा के निर्देश पर  उनके दाल ने ईवीएम और मतदाता सूचिया सीलिंग सामग्री का वितरण किया। कोष कार्यालय के राजकुमार गर्ग   द्वारा यात्रा भत्ता कार्य सम्पन्न किया। गया।

शेयर करे

More news

Search
×