Home News Business

प्रदेश में बढ़ते सांप्रदायिक घटना और तनाव को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर

Pratapgarh
प्रदेश में बढ़ते सांप्रदायिक घटना और तनाव को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

 प्रदेश के विभिन्न शहरों में हो रही सांप्रदायिक घटनाओं एवं बढ़ते तनाव को लेकर प्रतापगढ़ की पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहन के निर्देश पर पुलिस की ओर से कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पैदल मार्च निकाला गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, कानून और व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रहे इसको लेकर एसपी डॉक्टर अमृता दुहन के निर्देशन में आरएसी, क्यूआरटी एवं पुलिस जवानों ने पैदल मार्च निकाला. नगर परिषद परिसर से शुरू किए गए इस पैदल मार्च में शामिल हथियारबंद जवान शहर के संवेदनशील इलाकों से भी होकर गुजरे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा ने आमजन से सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और माहौल खराब करने वाली पोस्ट वायरल नहीं करें. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनन कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पैदल मार्च में उप पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा, कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्र सिंह भी शामिल रहे.
बाइट चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

शेयर करे

More news

Search
×