Home News Business

राजस्थान सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पीडी खाते के विरोध में आज सरपंचों का प्रदर्शन

प्रतापगढ़
राजस्थान सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पीडी खाते के विरोध में आज सरपंचों का प्रदर्शन
@HelloPratapgarh - प्रतापगढ़ -

प्रतापगढ़. राजस्थान सरपंच संघ के आव्हान पर आज प्रतापगढ़ के सरपंच पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरपंचों ने आदेश की प्रतियां जलाकर कलेक्टर और सीओ को ज्ञापन सौंपा. सरपंच संघ के पूर्व जिला महामंत्री राजेश कटारा ने बताया कि राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर पीडी खाते के विरोध में जिले के सभी सरपंचों ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जिले के सभी सरपंच हाउसिंग बोर्ड से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. यहां जमकर नारेबाजी करने के बाद पीडी खाते के आदेश की प्रतियां जलाई गई. उन्होंने बताया कि सरकार मनमाने तरीके से सरपंचों पर अत्याचार कर रही है. सरपंचों पर जबरन नए नियम थोपे जा रहे हैं जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं. पूर्व महामंत्री ने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो 21 जनवरी को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में तालाबंदी की जाएगी. इसके साथ ही 30 जनवरी को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तालाबंदी कर आगामी रणनीति तय की जाएगी. 

शेयर करे

More news

Search
×