Home News Business

2021 में अपराधों को कम करने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश, संभाग के नए आईजी सत्यवीर सिंह ने किया प्रतापगढ़ का दौरा

प्रतापगढ़
2021 में अपराधों को कम करने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश, संभाग के नए आईजी सत्यवीर सिंह ने किया प्रतापगढ़ का दौरा
@HelloPratapgarh - प्रतापगढ़ -

प्रतापगढ़. उदयपुर रेंज के आईजी सत्यवीरसिंह पदभार संभालने के बाद पहली बार प्रतापगढ़ पहुंचे. आईजी सत्यवीर सिंह प्रतापगढ़ एसपी ऑफिस और पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया. आईजी के पहली बार प्रतापगढ़ पहुंचने पर सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. प्रतापगढ़ पहुंचे आईजी सत्यवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराधिक ग्राफ को कम करने के लिए प्रदेश के डीजीपी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार हर जगह काम किया जा रहा है. इसी को लेकर आज प्रतापगढ़ जिले का निरीक्षण किया गया हैं. आईजी ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों को कम करने और जिले में पुलिस के प्रति जनता में विश्वास कायम करने को लेकर आगे भी काम किया जाएगा. निरीक्षण के बाद आईजी ने साल 2021 में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार कार्रवाई कर जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. आईजी ने कहा कि आने वाले नगर पालिका चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्वक तथा भय मुक्त तरीके से संपन्न कराएं. निरीक्षण के दौरान आईजी ने माल खाना संधारण, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया.आईजी सत्यवीरसिंह ने पुलिस अधिकारियों को जनता के काम त्वरित गति से कर उन्हें राहत प्रदान करने, पेंडिंग पड़े मामलों का प्राथमिकता के अनुसार निस्तारण कर अपराधों में कमी लाने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान एसपी चुनाराम जाट, डीएसपी परबत सिंह जैतावत, डीएसपी गोपाललाल हिंडोनिया, प्रशिक्षु आरपीएस पीयूष कविया, एएसपी सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

शेयर करे

More news

Search
×