Home News Business

टेंपों यूनियन और मजदूर संघ इंटक ने अपनी 12 सूत्री मांगों का कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़
टेंपों यूनियन और मजदूर संघ इंटक ने अपनी 12 सूत्री मांगों का कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
@HelloPratapgarh - प्रतापगढ़ -

प्रतापगढ़। राजस्थान इंटक के संयुक्त महामंत्री और यूनियन के मुख्य संरक्षक कुंवर डीपी सिंह के सुझाव पर केंद्र की मोदी सरकार की श्रम और  किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ और बनाए गए नए कानूनों को निरस्त करवाने और 12 सूत्री मांगों को लेकर  केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में कांठल लोडिंग टेंपो और मजदूर संघ इंटक के बैनर तले श्रमिकों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। संघ के रक्षक और पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बोरिदीया, महामंत्री इरफान भाई ने श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार श्रमिकों के हितों को सुरक्षित करने वाले पुराने कानूनों को समाप्त कर उद्योगपतियों के हितों के लिए नए 4 कानून बना दिए है जिससे श्रमिकों के रोजगार के स्थायित्व को खतरा हो गया है और अब उद्योगपति जब चाहे तब श्रमिकों को नोकरी से निकाल सकेगा और उद्योग को बंद भी कर सकते है जिससे श्रमिकों के परिवार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ेगा । अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर  आज  यूनियन के 5 सदस्यों ने  कॉविड नियमों की पालना करते हुए  राष्ट्रपति  के नाम  कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देने में यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×