Home News Business

सीजन की सबसे ठंडी रात दिन भी 10 साल में दूसरी बार सबसे ठंडा, रात के समय खेतों और गाड़ियों पर जमी बर्फ

Pratapgarh
सीजन की सबसे ठंडी रात दिन भी 10 साल में दूसरी बार सबसे ठंडा, रात के समय खेतों और गाड़ियों पर जमी बर्फ
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

सर्दी ने जिले में कहर बरसाना शुरू कर दिया है. शीतलहर की वजह से दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 23 डिग्री से घटकर 22 डिग्री तथा रात का तापमान 12 डिग्री से घटकर 8 डिग्री होना दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज का दिन 10 घंटे 20 मिनट का ही रहा, रात 13 घंटे 40 मिनट की रही सर्दी के सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है जब रात का न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया हो शीतलहर के साथ उत्तरी हवाओं का असर साफ दिखाई देने लगा है. पिछले 10 साल की बात की जाए तो 19 दिसंबर का दिन दूसरी बात सबसे ठंडा दिन रहा है. इसके पहले साल 2019 में दिन का अधिकतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस था. जबकि 18 दिसंबर रात के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो पिछले 10 साल में रात की सर्दी इस साल के मुकाबले काफी तेज रही थी. आज की सुबह धुंध और कोहरे के साथ हुई रात भर शीतलहर चलने के बाद सुबह भी इस का असर देखने को मिला गांव में खेतों में बर्फ और गाड़ियों पर बर्फ जमी हुई नजर आई.


 मौसम विज्ञान के अनुसार सर्दियों की शुरुआत को लेकर 21 दिसंबर से राते दिन के मुकाबले बड़ी होने लग जाती है 22 दिसंबर की रात सीजन के दौरान सबसे लंबी रात मानी जाती है. इसी तरह अगर दिन की बात की जाए तो गर्मियों के हिसाब से 21 जून का दिन सबसे बड़ा माना जाता है. जबकि दिन बड़े होने की शुरुआत 22 अप्रैल से हो जाती है. 19 दिसंबर 2021 की बात की जाए तो सुबह 7:00 बजे सूर्योदय हुआ.

शेयर करे

More news

Search
×