Home News Business

जिले के प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारीयों की बैठक, जिले में सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वय की कही बात 

Pratapgarh
जिले के प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारीयों की बैठक, जिले में सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वय की कही बात 
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री डॉ मुरारीलाल मीणा ने आज जिला कलेक्ट्री स्तिथ सभागार में जिले के अधिकारीयों की बैठक ली. यहां मंत्री मुरारीलाल मीणा के साथ प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष  भानुप्रताप सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में जिला कलेक्टर प्रकाश शर्मा और एसपी अमृता दुहन भी मौजूद रहे. मंत्री मीणा ने यहां जिले में हुए सरकारी कामों की समीक्षा की और क्षेत्र के हर व्यक्ति तक राजस्थान सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को पंहुचाने की बात कही इस दौरान जिले के प्रतापगढ़-धरियावद मार्ग में फारेस्ट एरिये में आ रही सड़क बनाने में  समस्याओं के समाधान करने की बात कही है. इस दौरान बैठक में मौजूद पीडब्लूडी के अधिकारीयों और वन विभाग के अधिकारीयों को इस सड़क को बनाने के लिए रास्ता निकालने की बात कही है.
बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मौजूद विधायक रामलाल मीणा ने अधिकारीयों को समय पर लोगों के कामों को करने की हिदायत दी. इस दौरान मंत्री मीणा ने भी क्षेत्र में यूरिया को लेकर किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया. क्षेत्र में कानून व्यवस्थाओं के बेहतर प्रबंधन को लेकर मंत्री से जिला पुलिस की भी प्रशंसा की. जिले में विकास के कामों के लिए अधिकारीयों से बेहतर सहयोग की  अपील भी मंत्री मीणा की.

शेयर करे

More news

Search
×