Home News Business

क्षेत्रपाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकली शोभायात्रा, प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर में हुए विशेष अनुष्ठान 

Dhariyawad
क्षेत्रपाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकली शोभायात्रा, प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर में हुए विशेष अनुष्ठान 
@HelloPratapgarh - Dhariyawad -

जिले के धरियावद कर्ममोचिनी नदी तट स्थित क्षेत्रपाल देव मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धरियावद में शुरू हो गया है. प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख जैन और जैन समाज के साझे में शुरू हुए कार्यक्रम के प्रथम दिन सुबह चन्द्रप्रभु भगवान का पंचामृत अभिषेक हुआ और शांतिधारा की गई.


इसके बाद नित्य नियम पूजा विशेष योगमंडल पूजा हुई बैंड बाजों की धुन के साथ भगवान के वस्त्र लेकर भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में सर्व समाज के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. जुलूस नगर के गांधीनगर, नशिया मंदि , कबूतर खाना, रावला चोक, सदर बाजार से होते हुए आयोजन स्थल पंहुची शोभायात्रा में महिला ने केसरिया साड़ी पहनकर कलश लेकर चल रही थी पुरुष सफेद वस्त्र में नृत्य करते दिखाई दिए इस दौरान शोभायात्रा में जगह जगह भव्य स्वागत तोरण लगाए गए जहां भव्य पुष्पवर्षा से स्वागत किया शोभायात्रा में रथ में भगवान विराजित थे. समाज द्वारा लाभार्थी परिवार का स्वागत अभिनंदन किया गया.


कार्यक्रम में प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख जैन के निर्देशन में प्रतिष्ठाचार्य विशाल जैन, प्रतिष्ठाचार्य भागचंद शास्त्री सहित कोलापुर महाराष्ट्र, दक्षिण भारत से प्रतिष्ठाचार्य संजय हिरले विशेष विधि विधारकों ने प्रथम दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न कराए. मंदिर प्रतिष्ठा की शोभायात्रा में सर समाज के लोगों ने भाग लिया. 

शेयर करे

More news

Search
×