Home News Business

जैन मंदिर पर चोरों ने बोला धावा चांदी के घुमच सहित दानपात्र की नगदी चुराई

Pratapgarh
जैन मंदिर पर चोरों ने बोला धावा चांदी के घुमच सहित दानपात्र की नगदी चुराई
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़। शहर के हाउसिंग बोर्ड स्तिथ जैन मंदिर में सोमवार देर रात को चोरों ने धावा बोल दिया। मंगलवार देर रात को चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार सहित पीछे लगी जाली को तोड़ कर मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। ऐसे मैं चोरों ने मंदिर के पीछे के दरवाजे से चोरी का प्रयास किया। चोरों ने मंदिर के पीछे पड़ी हुई गेप में से सरिए घुसा कर मंदिर के दरवाजे को तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर की प्रतिमा के ऊपर लगे चांदी के घुमच और दानपात्र में रखी नगदी सहित कई कीमती सामानों पर हाथ साफ किया है। चोरों ने मंदिर के पीछे के गेट से दान पेटी को बाहर खेतों में डालकर उसमें रखी रकम को चोरी किया है साथ ही मंदिर के मुख्य दरवाजे सहित अन्य जगहों पर भी काफी नुकसान पहुंचाया है। अनुमानित सात चांदी के घुमच सहित भारी रकम चोरों द्वारा चुराई गई है। गौरतलब है कि इस वक्त पर्यूषण पर्व होने के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भी काफी आवाजाही रहती है। ऐसे में मंदिर के दानपात्र में भी अच्छी खासी रकम का अनुमान लगाया जा रहा है। चोरी की घटना की सूचना शहर कोतवाली में दी गई जिस पर शहर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है। मंदिर पुजारी राजेश बैरागी ने बताया कि सुबह जब वह मंदिर की पूजा करने पहुंचे और मंदिर का मुख्य द्वार खोला तो मंदिर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ पाया साथ ही मंदिर में रखे दानपात्र और भगवान के ऊपर लगाए गए चांदी के घुमच भी नजर नहीं आए। मंदिर समिति के सदस्यों को सूचना दी और आसपास जब पता किया तो पास में खेत में दानपात्र पाए गए।

शेयर करे

More news

Search
×