Home News Business

UN ने कहा- 130 देशों के पास वैक्सीन का एक सिंगल डोज तक नहीं, यह बहुत बड़ी नाइंसाफी

Pratapgarh
UN ने कहा- 130 देशों के पास वैक्सीन का एक सिंगल डोज तक नहीं, यह बहुत बड़ी नाइंसाफी
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

  • दुनिया में अब तक 11.04 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 24.39 लाख मौतें हो चुकीं, 8.53 करोड़ स्वस्थ
  • अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 2.84 करोड़ से ज्यादा, अब तक 5.02 लाख लोगों ने गंवाई जान

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.04 करोड़ से ज्यादा हो गया। 8 करोड़ 53 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 24 लाख 39 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

UN चीफ का दर्द
संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN secretary general) एंतोनियो गुटेरेस के मुताबिक दुनिया में 130 देश हैं, जिनके पास कोविड-19 वैक्सीन का एक सिंगल डोज तक नहीं पहुंचा। यह बहुत बड़ी नाइंसाफी है। सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग के दौरान गुटेरेस ने कहा- बहुत दुख और गुस्सा है कि हम दुनिया के 130 देशों को महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन का एक डोज तक नहीं दे सके। वहीं, 10 देश ऐसे हैं जहां 75% वैक्सीनेशन प्रॉसेस पूरा हो चुका है। इससे साफ हो जाता है कि वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम कितना गैरबराबरी वाला है। अगर हमें महामारी से उबरना है तो किसी भी हाल में और किसी भी कीमत पर सबको वैक्सीन मुहैया करानी होगी।

वॉशिंगटन के एक हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन कराती महिला। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस के मुताबिक, दुनिया में 130 देश हैं, जिनके पास कोविड-19 वैक्सीन का एक सिंगल डोज तक नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा- 10 देशों में 75% वैक्सीनेशन हो चुका है। (फाइल)
वॉशिंगटन के एक हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन कराती महिला। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस के मुताबिक, दुनिया में 130 देश हैं, जिनके पास कोविड-19 वैक्सीन का एक सिंगल डोज तक नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा- 10 देशों में 75% वैक्सीनेशन हो चुका है। (फाइल)
शेयर करे

More news

Search
×