Home News Business

छोटीसादड़ी पंचायत चुनाव में विक्रम आंजना निविरोध बने उपप्रधान

छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी पंचायत चुनाव में विक्रम आंजना निविरोध बने उपप्रधान
@HelloPratapgarh - छोटीसादड़ी -

छोटीसादड़ी । पंचायत चुनाव में प्रधान प्रधान पद पर सपना मीणा निविरोध निर्वाचित हुई। वहीं, उपप्रधान पद पर विक्रम सिंह आंजना निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पंचायत चुनाव में कांग्रेस के प्रधान पद पर सपना मीणा के नव निर्वाचित घोषित होने के बाद शुक्रवार सुबह पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह आंजना ने पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना के नेतृत्व में उपप्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया। विक्रम आंजना ने पंचायत समिति के राजीव गांधी सभागार में निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा को नामांकन प्रस्तुत किया। वही, भाजपा की ओर से उपप्रधान पद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं होने से एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने विक्रम सिंह आंजना को उपप्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचित कर दिया। विक्रम आंजना के निर्विरोध उपप्रधान बनने पर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में खुशी नजर आई। और ढोल नगाड़ों से विक्रम आंजना का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं, कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने छोटीसादड़ी पंचायत समिति पर कांग्रेस के प्रधान व उपप्रधान के निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर जश्न मनाया। शांति व्यवस्था बनाने के लिए डीवाईएसपी रविंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। इस दौरान डीएसपी रविंद्र प्रताप सिंह, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राज भाटी, दीपक राव मराठा, एसडीएम पीए भवंरलाल मेघवाल, आयुष सोनी, पवन शर्मा,  मदनलाल, किशोरीलाल यादव, पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना,नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा, मनीष उपाध्याय, भरत खटीक, पंचायत समिति सदस्य कनीराम गुर्जर, टीएसपी संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह मीणा, टीएसपी संघर्ष समिति मीडिया प्रभारी कमलेश भील,जगदीश प्रसाद मीणा, शिल्पन साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×