Home News Business

प्रतापगढ़ : क्या कोरोना के ख़त्म होते ही देश में बढ़ जाएगी महंगाई और गरीबी ?, क्या कहती है ज्योतिष गणना जानियें 

Pratapgarh
प्रतापगढ़ : क्या कोरोना के ख़त्म होते ही देश में बढ़ जाएगी महंगाई और गरीबी ?, क्या कहती है ज्योतिष गणना जानियें 
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़। कोरोना महामारी अभी विकराल रूप पर है. 23 मई को शनि वक्री हो रहा है, 26 मई को बुध अपनी मिथुन राशि में जाएंगे जिससे संक्रमण में कमी आएगी। इससे कोरोना के केसों में कमी आएगी. लेकिन सनी के वक्र होने की वजह से  देश में  महंगाई बहुत बढ़ जाएगी. तेल सीमेंट लोहा आदि भी बहुत महंगा होगा।   आमजन की कमर टूट जाएगी. लोग 50 परसेंट गरीबी रेखा के नीचे चले जाएंगे। खाने की चीजों में महंगाई बढ़ेगी। लहसुन प्याज  के बहुत तेज होंगे बहुत सारी फैक्ट्रियां बंद हो जाएंगे  बेरोजगारी चरम सीमा तक बढ़ जाएगी. पढ़े-लिखे बेरोजगारों की फौज पैदा होगी सरकारी फैसले निर्णय लेने में लाचार होगी.  सही डिसीजन नहीं कर पाएंगे  जिससे आम जनता परेशान रहेगी इससे किसी को भी लापरवाह नहीं होना चाहिए अभी कोरोना की वैक्सीनेशन चलती रहेगी जिससे लोगों में कॉन्फिडेंस आएगा शनि अक्टूबर में मार्गी होंगे 14 सितंबर 2021 से गुरु मकर राशि में प्रवेश करेंगे फिर से शनि गुरु की युति होगी इन दोनों ग्रहों की युति 20 नवंबर तक रहेगी जोकि चौथी और पांचवी लहर का संकेत देती है इस समय पर भी कोरोना के साथ में ही दूसरे तरीके के वायरस भी अटैक करेंगे और प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप बढ़ेगा इस समय में भूकंप आगजनी फसलों का नष्ट होना संभव है इस समय आमजन को विशेषता सावधानी रखनी चाहिए इसके साथ साथ  बॉर्डर पर भी तनाव रह सकता है देश के अंदर अंदरूनी गृह युद्ध होने की संभावनाएं बनती है आगजनी दुर्घटनाएं  की संभावनाएं भी बहुत ज्यादा बनती है 20 नवंबर से गुरु फिर से कुंभ राशि में जाए जिससे कोरोना में राहत महसूस होगी 13 अप्रैल 2022 को गुरु मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 30 अप्रैल  2022 को शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे कोरोना की समाप्ति का समय यह रह सकता है.
पंडित ओंकार, मोबाइल 9413018305

शेयर करे

More article

Search
×