Home News Business

छोटे से गांव से विदेश तक पहुंचे वागड़ के रंग, सुमन से मिली वागड़ में नारी को अलग पहचान

Banswara
छोटे से गांव से विदेश तक पहुंचे वागड़ के रंग, सुमन से मिली वागड़ में नारी को अलग पहचान
@HelloPratapgarh - Banswara -

हर कोई चाहता है कि जिंदगी रंगीन होनी चाहिए, लेकिन रंगों की असर अहमियत एक कलाकार ही समझ सकता है। जिंदगी में उतार-चढ़ाव सभी के सामने आते हैं, लेकिन जो उन पर काबू पा लेता है वो ही सच्चा कलाकार कहलाता है। ऐसी ही कहानी है बांसवाड़ा जिले के छोटे गांव की सुमन जोशी की।  जिन्होंने एक लकड़ी के छोटे से ब्रश से दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। बांसवाड़ा को जनजाति के हिसाब से देखा जाता है, यहां कोई न तो आना चाहता है और न ही यहां के कलाकारों को कोई बड़ा प्लेटफॉर्म मिलता है। इसके बावजूद बचपन में छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में अव्वल रही सुमन ने 25 से ज्यादा बड़े अवार्ड जीते हैं। 

सुमन की खासबात यह है कि वह न केवल ट्रेडिशनल पेंटिंग करती है बल्कि आधूनिक युग की मॉर्डन आर्ट भी बनाती है। रंगों और ब्रश का उपयोग वो कुछ इस तरह से करतीं है जैसे वो उनकी जिंदगी का बहुत अहम हिस्सा हो। आज वो नए कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुकी हैं। सुमन ने गांव और आदिवासी संस्कृति के कलात्मक पहलू कला अभ्यास में शामिल किया। उन्होंने अपनी कला में नए चित्रण कर कला में नवीनता भी दिखाई है।  जो आने वाले समय में रचनात्मकता और युवा संस्कृति को बढ़ावा और देश में विकास योगदान अहम भूमिका निभाता है।

सुमन ने अभी तक कला प्रदर्शनी एवं भागीदारी व प्रस्तुति में शहर को वह महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रदर्शनियां की हैं। उनके द्वारा जनजाति क्षेत्र के साथ-साथ कलात्मक यात्रा में नवीन रचनात्मक परसों को जोड़ते हुए भी कई कार्य प्रस्तुत किए हैं। हाल ही में हुए नेशनल कंटेंपरेरी मिनिएचर पेंटिंग के विषय के संदर्भ में पूरे देश में अलग-अलग स्थानों से प्रतिभागी कलाकारों ने राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर की कार्यशाला के दौरान कार्य प्रस्तुत किए। जिसमें  वागड़ की प्रतिभा सुमन जोशी नवीनतम आधुनिक कलात्मक कलाकृति को भी प्रस्तुत किया। 

 

सुमन अब तक  EXHIBITIONS AND ART CAMP PARTICIPATION

“Bodhi sattv” online exhibition by kalakar foundation.2020

“Rang malhar “art camp ,Banswara.2020

National art online art exhibition by nav Narayan women group ,varanashi.2020

1 st International show art city pathankot ,(Punjab)2020

5 th Annual art exhibition by EFAC,odisha 2020

Artistry of women art exhibition online .2020

National online art camp kishangarh kala academy,Raj.2020

Online art camp novel corona virus by .2020

Art exhibition “phad art”,jkk Jaipur (Raj.)2020

“Environmental artist residency” ,Bassi wildlife sanctuary chittorgarh (Raj.)2019

60th Rajsthan lalit kala academy art exhibition 2019

National art camp bundi by district adm. Rajasthan2019

Rang malhar art camp ,Banswara (Raj.)2019

Sweep art camp ,nimbahera chittorgarh (Raj.)2019

Fort festival art exhibition ,chittorgarh (raj.)2019

Silver medal by 27 art point awarded rajsthan 2019

National art camp “lord shiva “by chittorgarh art society (Raj.)2018

Rajsthan lalit kala academy art exhibition 2018

“Sweep” national art camp by chittorgarh art society (Raj.)2018

National cryonce camp, Tonk Rajasthan 2017

Rang malhar art camp banswara Raj ¬2017

Kala mela, lalit kala academy jaipur ,Udaipur (Raj.)2016

Annual Visal Art Department Exhibition at Bagor ki Haveli Udaipur.2013

Annual Visal Art Department Exhibition at Bagor ki Haveli Udaipur.2012

Distract level award Banswara ,2008 जीत चुकी हैं।

शेयर करे

More article

Search
×