शहर में रुके कचरा संग्रहण के काम के बाद सड़कों पर ही कचरा जला रहे सफाई कर्मचारी, आबकारी रोड पर पड़ी पुरानी कार में लगी आग

प्रतापगढ़ शहर के आबकारी रोड पर सुबह कचरे के ढेर के पास खड़ी एक पुरानी कार में आग लग गई। आग के कारण कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। कार में आग लगने से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। सूचना पर लगभग आधे घंटे बाद पहुंची नगर परिषद की फायर ब्रिगेड में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से सफाई नहीं होने के चलते सड़क पर ही भारी मात्रा में कचरा बिखरा पड़ा हुआ है। इस कचरे में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा ही 2 दिन पूर्व आग लगाई गई थी। 2 दिन पहले लगाई गई आग हवा के चलते कचरे के ढेर के पास पड़ी पुरानी कार तक पहुंच गई और कार ने आग पकड़ ली। हवा के चलते कुछ ही देर में कार धू धू कर जल उठी। कार में आग लगने से आसपास रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए। लोगों ने इसकी सूचना नगर परिषद को दी जिस पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नगर परिषद की अनदेखी के चलते लंबे समय से इस मार्ग पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इसकी सफाई नहीं होने के कारण यहां रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में कई बार पार्षद को भी अवगत कराया, लेकिन उसके बाद भी सफाई की व्यवस्था नहीं हुई। गौरतलब है कि आग लगने वाले स्थल से नगर परिषद की दूरी मात्र 200 मीटर की ही है।