प्रतापगढ़ विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से आमने-सामने होंगे भाजपा के हेमंत मीणा व कांग्रेस से रामलाल मीणा
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के दोनों विधानसभाओं से भाजपा व कांग्रेस में उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद से ही दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। प्रतापगढ़ विधानसभा से एक बार फिर पिछले चुनाव की तरह भाजपा से हेमंत मीणा व कांग्रेस से रामलाल मीणा आमने-सामने होंगे। वहीं जिले की दूसरी विधानसभा धरियावद में भाजपा इस बार नए चेहरे कन्हैयालाल मीणा को अपना टिकट दिया है। हालांकि धरियावद विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कांग्रेस की लिस्ट में नहीं हुई है जिसके कारण यहां के कांग्रेस उम्मीदवारों में संशय बना हुआ है। बात करें प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र की तो भाजपा से हेमंत मीणा पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा जो कि 35 वर्षों तक लगातार विधायक व भाजपा सरकार में मंत्री रहे हैं उनके पुत्र है। वही हेमंत मीणा प्रतापगढ़ विधानसभा से पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार थे। हालांकि पिछले चुनाव में भाजपा के हेमंत मीणा को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी और कांग्रेस में रामलाल मीणा 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने उन्हें पहली बार टिकट दी और इन्होंने प्रतापगढ़ विधानसभा से 16 हजार 680 वोटों से जीत हासिल की। अगर रामलाल मीणा की बात की जाए तो रामलाल मीणा सबसे पहले बीजेपी में रहते हुए जिला परिषद में भाजपा के उप जिला प्रमुख रहे थे। भाजपा से अनबन के चलते रामलाल मीणा ने भाजपा से निकलकर किरोड़ी लाल मीणा के साथ जुड़कर 2013 में राजपा से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। जिसमें इन्हें हार का सामना करना पड़ा था। किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा के साथ फिर से जुड़ जाने के बाद रामलाल मीणा ने भाजपा में जाने की जगह कांग्रेस का दामन थाम लिया था जिसके बाद 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने रामलाल मीणा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। जिसमे रामलाल मीणा 16 हजार 680 वोटों से विजय हुए थे। अब इस बार भी विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ विधानसभा से दोनों ही पार्टियों ने अपने पुराने चेहरों पर ही दाव लगाया है। अब देखना यह होगा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहता है। वहीं जिले की दूसरी धरियावद विधानसभा की बात करे तो इस विधानसभा क्षेत्र में प्रतापगढ़ और उदयपुर दोनों जिलों का कुछ हिस्सा आता है। विधानसभा के राजनीतिक परिदृश्य की बात करें तो यहां भाजपा ने नए चेहरे पर दाव लगाया है। भाजपा के पूर्व दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के पुत्र कन्हैया लाल मीणा को भाजपा ने अपना दावेदार घोषित किया है। गौरतलब है कि कोरोना काल मे पूर्व विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के बाद 2021 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने कन्हैया लाल मीणा को टिकट देने की जगह खेत सिंह मीणा को अपना दावेदार बनाया था। जिसमे भाजपा उपचुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी। वही कांग्रेस से नगराज मीणा ने जीत हाशिल की थी। इसके बाद कन्हैया लाल मीणा ने इसका विरोध किया था। विरोध के बाद भाजपा ने कन्हैया लाल मीणा को 2023 के विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित करने का वादा किया था वहीं भाजपा में प्रदेश मंत्री का पद भी दिया था। अब भाजपा की दूसरी सूची में धरियावद विधानसभा क्षेत्र से कन्हैयालाल मीणा का नाम सामने आने के बाद धरियावद क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिखाई दे रही हैं।वहीं कांग्रेस की पहली लिस्ट में धरियावद विधानसभा से अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं होने के कारण कार्यकर्ताओं में संशय की स्थिति बनी हुई है।